May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बरही अनुमंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कृष्णा पासवान बने चौपारण प्रखंड अध्यक्ष एवं ईश्वर यादव बने बरकट्ठा अध्यक्ष

Advertisement

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बरही अनुमंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कृष्णा पासवान बने चौपारण प्रखंड अध्यक्ष एवं ईश्वर यादव बने बरकट्ठा अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष, जिप उपाध्यक्ष, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का किया उद्घाटन

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन प्राकृतिक अधिकारों के साथ लोगों को खुले में जीने का अधिकार देता है : प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह

संवाददाता : बरही

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बरही अनुमंडल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन बरही धनबाद रोड डीवीसी के नजदीक अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, एसडीपीओ नाजीर अख्तर, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, जिला प्रवक्ता प्रमोद विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को बरही अनुमंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी पांडेय एवं महासचिव रितेश गुप्ता ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम चाहते है की अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन पुलिस प्रशासन का ही एक अंग बनकर मानवाधिकार संरक्षण एवं मानव सेवा का कार्य करें। दोनो का कार्य मानव के अधिकारों एवं मानव सेवा के लिए कार्य करना है।

Advertisement

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रोहित सिंह ने कहा की मानवाधिकार संरक्षण के लिए जब भी पुलिस की जरूरत महसूस हो तो याद करें। पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि मानवाधिकार यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी व्यक्ति के साथ जाति धर्म के नाम पर भेदभाव न हो। यह संवैधानिक अधिकारों के साथ लोगों को खुले में जीने का अधिकार देता है। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन सभी जाति धर्म के साथ मानव कल्याण के लिए कार्य करता है। यह संस्था 19 देशों में मानव अधिकार के लिए कार्य करने को लेकर संकल्पित है।

जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य मानव हित के लिए कार्य करना है। इसकी शुरुआत सबसे पहले अपने घर व परिवार के बीच से करें। परिवार, समाज, प्रखंड, जिला, राज्य एवं देश के लिए हमें निरंतर नि:स्वार्थ एवं सेवा भाव से मानव हित के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उनके दुख-सुख में बराबर के हिस्सेदार बनना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह द्वारा इनका किया गया मनोनयन:

प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के द्वारा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता की उपस्थिति में
अनुमंडल महासचिव रितेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल संयुक्त सचिव कमल शंकर पंडित, अनुमंडल मिडिया प्रभारी धनंजय कुमार, चौपारण प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा पासवान, बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष के रूप ईश्वर यादव को जिम्मेवारी सौंपी गई। सभी मनोनित सदस्यों को माला पहनाकर, कार्ड सौंपकर शपथ ग्रहण कराया गया।

मौके पर पंचमाधव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, बरही प्रेस क्लब के सचिव सोनू पंडित, घनश्याम यादव, पंचम पांडेय, सोनू यादव , गुज्जू चौरसिया आदि उपस्थित रहें।

Related posts

नोनीहाट भतुड़ीया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के रेल ट्रैक से नग्नावस्था में अज्ञात युवक का शव बरामद

jharkhandnews24

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन हुई सख्त, चलाया बुलडोजर

jharkhandnews24

शिक्षक अभिभावक बैठक में विद्यालय के विकास समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा

jharkhandnews24

विजैया मुखिया के सौजन्य से पंचायत के विभिन्न छठ घाटो पर चलाया गया सफाई अभियान

jharkhandnews24

बरकट्ठा के कोशो में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

jharkhandnews24

दुलमाहा में शांति पाठ के साथ शुरू होगा अखंड हरिकृतन, ग्रामीणों में उत्साह

jharkhandnews24

Leave a Comment