May 11, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मदरसा तहफूजे इस्लाम में चार शिक्षक पदो पर हुई लिखित परीक्षा, 9 परीक्षार्थी हुए शामिल

Advertisement

मदरसा तहफूजे इस्लाम में चार शिक्षक पदो पर हुई लिखित परीक्षा, 9 परीक्षार्थी हुए शामिल

संवाददाता : बरही

बरही धनबाद रोड स्थित मदरसा तहफूजे इस्लाम में चार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु झारखंड अधिविद् परिषद रांची के द्वारा गुरुवार को लिखित परीक्षा ली गईं। इसमें आलिम का एक पद, मौलवी का एक पद, हाफिज का एक पद एवं मैट्रिक के एक पद शामिल है। आलिम के एक पद के लिए 12 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें जैक द्वारा नियुक्त एक्सपर्ट अब्दुल कुदुस के देख रेख में परीक्षा ली गई। इस पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया। वही मौलवी के एक पद के लिए 09 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें परीक्षा केंद्र पर 02 ही परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि परीक्षा करवाने के लिए चार परीक्षार्थियों की शामिल होना अनिवार्य होता है। इस कारण इस पद की परीक्षा नही ली गई। परीक्षा स्थगित की गई। इसके लिए बतौर एक्सपर्ट विष्णुगढ़ नवादा के मो जुबेर आलम को नियुक्त किया गया था। वहीं हाफिज के एक पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। सभी ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा के लिए बतौर एक्सपर्ट केरेडारी के मो अजहर अल्ताफ को लगाया गया। मैट्रिक शिक्षक के एक पद के लिए 10 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। सभी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। लेकिन इस परीक्षा के लिए बनाए गए एक्सपर्ट डॉ एसजेड हक उर्दू विभाग परीक्षा केंद्र पर नही पहुंचे। जिसके कारण सभी 10 अभ्यर्थियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। अभ्यर्थियों को वापस लौटने पर उनमें काफी नाराजगी दिखी। मैट्रिक पद की परीक्षा को स्थगित कर दी गई। मदरसा प्रबंधन समिति के सचिव सेराज अली ने बताया की लिखित परीक्षा 80 अंक रखा गया था। 20 अंक के लिए साक्षात्कार लिया गया। इसकी रिपोर्ट जैक को दिया गया। जैक के माध्यम से परिणाम प्रकाशित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दानिश आलम, सचिव सेराज अली, हेड मौलवी मुफ्ती सरफराज अहमद, शोएब अख्तर, शिक्षक प्रतिनिधि सहबाज आलम, विधायक शिक्षक प्रतिनिधि गाजो यादव, स्वास्थ्य प्रतिनिधि रिजवान अली आदि लोग ने योगदान दिया।

Advertisement

Related posts

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हत्या की आशंका

jharkhandnews24

मोतियाबिंद ऑपरेशन करा चुके मरीजों की माताजी आश्रम हाता में हुई नेत्र जांच

hansraj

सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए किया वट सावित्री पूजन

jharkhandnews24

नेत्र वायरल आईफ्लू मौसमी संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतें- डॉ आरसी प्रसाद मेहता

jharkhandnews24

भोलेनाथ को जल चढ़ाकर वापस लौट रहे 2 कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, 3 घायल

jharkhandnews24

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव

jharkhandnews24

Leave a Comment