श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने की गौ सेवा
द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव से पहले युवाओं ने गौ माता का लिया आशीर्वाद
2 सितंबर को मुनका बगीचा के प्रांगण में गूंजेगा जय श्री श्याम प्रभु का जयकारा
संवाददाता : हजारीबाग
भक्ति के रस में हर कोई डुबकी लगाने को आतुर रहता है इसी आतुरता के बीच कोई बाबा श्याम का दर्शन करने राजस्थान के सीकर जिले स्थित रिंगस से 18 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्याम का दर्शन करता है। तो कुछ भक्त बाबा की तस्वीर के पास ज्योत जलाकर बाबा का आराधना घर में ही करते हैं। श्याम भक्तों के लिए श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के द्वारा एकदिवसीय द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को मुनका बगीचा के प्रांगण में किया जा रहा है जिससे पूर्व बुधवार को शहर से 7 किलोमीटर दूर कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में प्रातः काल के समय में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के सदस्यों ने गौ माता को गुड़, चोकर सहित अन्य सामग्री खिलाकर उनकी सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। साथ ही सभी युवा साथियों ने गौशाला परिसर में बाबा श्याम का कीर्तन एवम गुणगान किया।
आकर्षक सजावट के बीच होगा द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव
2 सितंबर को मुनका बगीचा प्रांगण में दोपहर 12:30 बजे बाबा श्याम की पूजा अर्चना के उपरांत भव्य भजन कीर्तन प्रारंभ होगा। बाबा श्याम का पूजा अर्चना श्री रानी सती मंदिर के प्रधान पुजारी श्री शशिकांत मिश्रा के द्वारा विधिवत रूप से कराया जाएगा। इसके बाद सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के अखंड ज्योत के साथ बाबा का दीदार करेंगे।वहीं दूसरी और भव्य भजन कीर्तन का सिलसिला प्रारंभ होगा। भजन कीर्तन में सर्वप्रथम स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपनी भजन प्रस्तुति की जाएगी
इसके उपरांत लव अग्रवाल, मंडल के सदस्य एवं प्रसिद्ध भजन गायक रोहित शर्मा एवं कृष्णा अग्रवाल जिनकी उम्र महज 16 वर्ष है अपनी सुमधुर वाणी से बाबा को रिझायेंगे। इनके साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक और श्याम भक्तों की दिलों में अपनी जगह कायम करने वाले संजय मित्तल अपनी मधुर भजनों से लोगों को झुमाएंगे। संजय मित्तल पहली बार हजारीबाग की पावन धरती पर पधार रहे हैं। संजय मित्तल पिछले 35 वर्षों से बाबा श्याम, रानी सती दादी सहित अन्य देवी देवताओं की भजन की प्रस्तुति दे रहे हैं। भव्य भजन कीर्तन में अलौकिक झांकी श्याम भक्तों को देखने को मिलेगी। श्याम भक्तों के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से उत्तम व्यवस्था की गई है। द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव मे श्री श्याम परिवार तुलसीदास कोलकाता के विशेष आशीर्वाद से संपन्न होगा,वही इस कार्यक्रम में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ कैंट का विशेष सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। कोलकाता के दो सबसे पुरानी एवं सुप्रसिद्ध मंडल श्री श्याम मित्र मंडल कोलकाता एवं श्री श्याम कला भवन कोलकाता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। भव्य भजन कीर्तन में समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित है। मौके पर आयोजक मंडली ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि बाबा श्याम के आशीर्वाद के साथ-साथ हमें गौ माता का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ बुधवार को प्रातः काल में गौशाला में सेवा दी गई। 2 सितंबर को आयोजित द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव हजारीबाग में ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी सब परिवार सादर आमंत्रित हैं।