May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

नशापान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Advertisement

नशापान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

उद्घाटन मैच में बीएसए ने तिलैया डैम को हराया

संवाददाता : बरही

स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय बरही की ओर से प्रखंड मैदान बरही में तीन दिवसीय अजय दूबे मेमोरियल फुटबॉल टर्नामेंट का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ नाजिर अख्तर, पूर्व विधायक सह अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय मनोज कुमार यादव, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, बरही थाना प्रभारी पुनि रोहित सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कृत ईशो सिंह, एसएसएमटी अध्यक्ष डॉ संगीता चौधरी, सचिव महेंद्र दूबे, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय वर्णवाल, सचिव कृष्णा प्रजापति, कोषाध्यक्ष अमित केशरी, बीईईओ रामसेवक दांगी, धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र गोप, मुखिया शमशेर आलम, खोड़ाहर मुखिया खिरोधर यादव , डॉ सुनील दत्ता, राजेंद्र रुखरियार, देवधारी प्रजापति आदि ने संयुक्त रूप से दिवंगत स्व अजय दूबे के चित्र माल्यार्पण व पुष्प अर्चन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सभी अतिथियों को स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय की टीम के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एसडीपीओ नाजिर अख्तर सहित अन्य अतिथियों के द्वारा फुटबॉल किक मारकर मैच का उद्घाटन किया गया। पहला मैच बीएसए बरही एवं डीवीसी तिलैया डैम के बीच खेला गया। इसमें बीएसए बरही ने डीवीसी तिलैया डैम को एक गोल के मुकाबले दो गोल से हरा दिया। इसमें बीएसए के खिलाड़ी सुमन एक्का को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच विकास यूथ क्लब गौरियाकर्मा एवं क्रांति क्लब ढाब के बीच खेला गया। इसमें क्रांति क्लब ढाब ने विकास यूथ क्लब गौरियाकर्मा को एक गोल से हरा दिया। क्रांति क्लब ढाब के अजय यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तीसरा मैच कोल्हुआकला एवं चौपारन के बीच खेली गई। इसमें कोल्हुआ कला में चौपारण को 2 गोल से हरा दिया। चौथा मैच नवयुवक क्लब रोमी पदमा एवं आजाद हिंद फौज क्लब टोइया चौपारण के बीच खेला गया। यह टूर्नामेंट युवाओं में बढ़ती नशापान का लत एवं नशापान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से कराया गया। सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई की वे लोग नशा नहीं करेंगे और अगर कोई नशा करता है तो उसको समझायेंगे। आज दो सेमीफाइनल खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल बीएसए बरही एवं क्रांति क्लब ढाब के बीच खेला जाएगा। मौके पर, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, समाजसेवी सुरेंद्र रजक, डॉ सुनील यादव, डॉ सुनील दत्त, संजय दुबे, मनोज घोष, कृष्ण मोहन दास, मनोज साव, पिंटू ठाकुर, अमित सिंह, बलराम केशरी, हीरामन साव, कोल्हुआकला मुखिया मंगलदेव यादव, अशोक यादव देवधारी प्रजापति, महेंद्र दुबे, तुलसी दास, राज आर्यन उर्फ छोटी, मनोज उपाध्याय, विनोद यादव, मनोज यादव, नरेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा में भाजपा मंडल कमेटी की बैठक. धरना सफल बनाने पर चर्चा

hansraj

शिक्षको ने दी बच्चों को उपहार दीप प्रज्वलित कर मनाया गया बाल दिवस

jharkhandnews24

भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरही में वार्षिक परीक्षा 2022-23 का परीक्षाफल घोषित, टॉपर्स को किया गया पुरस्कृत

jharkhandnews24

विधायक उमाशंकर अकेला ने +2 उच्च विद्यालय दनुवा में चहारदीवारी निर्माण का किया शिलान्यास

jharkhandnews24

मुखिया ललीता देवी ने किया नव प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओ के बीच बैग व किट का वितरण

jharkhandnews24

कोवाली को अलग प्रखण्ड बनाने की मांग विधायक संजीव सरदार ने की

hansraj

Leave a Comment