May 3, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज हादसे पर 17 मजदूरों की हुई मौत  , पीएम मोदी ने जताया दुख

Advertisement

मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज हादसे पर 17 मजदूरों की हुई मौत  , पीएम मोदी ने जताया दुख

2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा, राहत बचाव कार्य जारी

Advertisement

 

एजेंसी

 

मिजोरम

 

मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे। वहीं घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए है वही कई अन्य लोग अब तक  लापता हैं। इस मामले में विस्तृत जानकारी का इन्तजार है। रेलवे प्रशासन के द्वारा मौके पर  राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है। साथ ही, मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेलवे ब्रिज का निर्माण साइरांग के पास कुरुंग नदी के ऊपर हो रहा था। इससे बैराबी और साइरांग क्षेत्र की कंनेक्टिविटी प्रभावित हो गई है। रेलवे का जो पिलर गिरा है उसकी ऊंचाई तकरीबन 104 मीटर बताई जा रही है, यानी की कुतुब मीनार की ऊंचाई से भी 42 मीटर ज्यादा।

 

 

प्रधानमंत्री ने मिजोरम में पुल हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने से हुई मौतों पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘मिजोरम में पुल हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं।जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर राहत व बचाव अभियान जारी है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

 

2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा 

 

पीएम ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष  से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।पीएमओ के मुताबिक, हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।यह हादसा मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सैरांग इलाके में सुबह लगभग 10 बजे हुआ। इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे।

Related posts

श्री गणेश पूजा समिति ने चतरा पुलिस अधीक्षक को किया आमंत्रण

hansraj

हजारीबाग के युवा पत्रकार अमित कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहें, इलाज के क्रम में हुआ निधन

jharkhandnews24

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 2.0 का शुभारंभ, झारखंड टीबी उन्मूलन की ओर बढ़ रहा- स्वास्थ्य मंत्री

hansraj

कलियुगी बेटा ने कूल्हाडी से मार कर माँ की हत्या की, बेटा गिरफ्तार

jharkhandnews24

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

hansraj

विधायक ने केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं रेलवे मंत्री से किया शिष्टाचार मुलाकात

hansraj

Leave a Comment