May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग विधायक के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कुव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को किए गए शिकायत पर मंत्री ने किया संज्ञान

Advertisement

हजारीबाग विधायक के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कुव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री को किए गए शिकायत पर मंत्री ने किया संज्ञान

महज़ 24 घंटे के भीतर अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच का दिया निर्देश, पत्र में कहा सदर विधायक का मंतव्य करें शामिल

मोबाइल टॉर्च लाइट में मरीजों का इलाज़ और डीजल के नाम पर मची टूट पर सदर विधायक ने उठाया है सवाल

संवाददाता : हजारीबाग

जब प्रमंडलीय सदर अस्पताल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपग्रेड हुआ तो लोगों के बीच एक आस जगी कि अब शायद स्वास्थ्य व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन होगा और जरूरतमंद मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। लेकिन सरकार और प्रशासन की अनदेखी और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन सेवा केंद्र ट्रामा सेंटर में रात्रि के समय अंधेरा कायम रहने की वजह से मोबाइल टॉर्च की रोशनी से मरीजों का इलाज करते हुए चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी देखे गए। इस मामले को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बेहद गंभीरता से उठाया और इस पूरे मामले से विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन के माध्यम से संबंधित मामले के दोषियों पर कार्रवाई करने और यहां डीजल की खपत के नाम पर मची लूट पर जांच की मांग की। विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया और महज 24 घंटे के भीतर अपर सचिव को मामले की जांच कर 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्र में यह भी कहा है कि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का मंतव्य भी इस जांच प्रतिवेदन में शामिल किया जाय। ज्ञात हो की मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कई जनरेटर के साथ सोलर पैनल की भी व्यवस्था है बावजूद इसके अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Advertisement

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की प्रतिमाह हजारों लीटर इंधन के खपत के नाम पर लाखों रुपया का यहां बंदरबाट होता है और अंधेरे में मरीजों का इलाज कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है। इससे पहले भी कई बार इस प्रकार के मामले पर शिकायत के बावजूद यहां कोई सुधार नहीं होना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और जनविरोधी क्रियाकलाप को बखूबी दर्शाता है। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि किसी भी हाल में यहां इलाज को आने वाले जरूरतमंद मरीजों के जिंदगी से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related posts

उपायुक्त के निर्देशानुसार मैंस्ट्रुअल हाईजिन के साथ लाईफ स्कील ट्रेनिंग प्रोजेक्ट का चलाया जा रहा है कार्यक्रम

hansraj

वंचित पेंशनधारी 15 से अपने अपने पंचायत सचिवालय में दे सकेंगे आवेदन।

hansraj

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दसवीं कक्षा के छात्र की हुई मौत, सदा के लिए बुझ गया एक परिवार का चिराग

hansraj

शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया जा रहा है जनसंपर्क जागरूकता अभियान

jharkhandnews24

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी रहा जारी

hansraj

बारिश से गिरा मिट्टी से बना हुआ घर नही मिला अभी तक कोई आवास योजना का लाभ।

hansraj

Leave a Comment