May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

शादाब के प्यार मे आखिरकार पोलैंड की महिला बेटी संग गांव पहुंची, देखने के लिये उमड़ी भीड़

Advertisement

शादाब के प्यार मे आखिरकार पोलैंड की महिला बेटी संग गांव पहुंची, देखने के लिये उमड़ी भीड़

अब झारखण्ड की रीतिरिवाज से जल्द करेंगी शादी

शिव शंकर शर्मा

इचाक : हज़ारीबाग जिले के समीप खुटरा गांव के सादाब ने प्यार की ताकत को दिखाकर मिशाल क़ायम किया है. बताते चले कि प्रेम एक ऐसा जादू है जो किसी पर चलने के बाद उसे अपनी ओर आकर्षित करता चला जाता है। जब प्रेमी सात समुंदर पार कर आती है तो लोग भी जानना चाहते हैं कि यह प्रेमी जोड़ी आखिर है कौन। प्रेमी जोडी में युवक यदि एक छोटे से गांव मे विलोंग करता हो तो और भी लोगों मे काफी दिलचस्पी बढ़ जाती है। बताया जाता है कि प्रेमी जोड़े में युवक शादाब आलम पिता स्व शाहूद मलिक एवं माता स्व.मुसरत खातून जो की कटकमसांडी क्षेत्र अंतर्गत खुटरा का रहने वाला है। इनके द्वारा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से विदेश की पोलैंड निवासी बारबरा पोलक से वर्ष 2021 में बातचीत शुरू हुई और बातचीत यहां तक पहुंच गई कि महिला उनसे मिलने के लिए उनके गांव आ पहुंची। कुछ दिनों के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लड़की बारबरा पोलक की एक 6 वर्ष की बेटी अनन्या भी है जिसको शादाब ने अपनाया है। बेटी अनन्या शादाब को डेडी कहकर पुकारती है। इनके पहुंचने के बाद गांव के कुछ लोग काफी खुश नजर आए तो कुछ लोग एतराज जताते नजर आए. इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का स्वागत किया। शादाब ने कहा कि बारबरा पोलक से प्रेम की कथा हमारी इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत वर्ष 2021 में प्रारंभ हुई थी। और तब से हम लोग एक दूसरे से काफी बातचीत करने लगे और इस बीच हम दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। बारबरा पोलक के बारे में कहा कि उसे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। हम लोग बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे। साथ ही कहा कि मैं काम की तलाश में हूं एक अच्छा काम करना चाहती हूं। बारबरा पोलक एवं बेटी अनन्या से बहुत प्रेम करती हूं। साथ ही विदेशी मेहमान बारबरा पोलक ने कहा कि मुझे भारत के झारखण्ड और हजारीबाग बहुत अच्छा लग रहा है .मैं जब हजारीबाग पहुंची तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ। साथ ही कहा की पोलैंड में मेरा खुद का घर,कार है। वहां मेरे पास सब कुछ के साथ नौकरी भी है. मैं तो सिर्फ इंडिया के हजारीबाग शादाब से मिलने आई हुँ। मैं शादाब से काफी खुश हूं और हम लोग बहुत जल्द ही झारखण्ड की रीतिरिवाज मे एक दूजे के बंधन मे बंधने वाले हैं.

Advertisement

Related posts

सिमरिया पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने नव पदस्थापित बीडीओ विनय कुमार का किया स्वागत

jharkhandnews24

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

jharkhandnews24

पंचायत बेलाही में विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) का हुआ विस्तार बनी समितियां

jharkhandnews24

बड़कागांव के निजी विद्यालय के दर्जनों शिक्षक हुए सम्मानित

jharkhandnews24

13 पंचायतो में से 6 पंचायतों के पंचायत सचिवालय भवन के मरम्मती एवं चारदिवारी निर्माण कार्य को किया गया शिल्यानास

jharkhandnews24

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गौरव पटेल ने दो ट्रांसफरों का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

Leave a Comment