May 21, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

पंचायत बेलाही में विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) का हुआ विस्तार बनी समितियां

Advertisement

पंचायत बेलाही में विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) का हुआ विस्तार बनी समितियां

चौपारण : प्रकाश कुमार रजक

चौपारण प्रखंड पंचायत के बेलाही में विश्व हिंदू परिषद की बैठक रखी गई बैठक रखने का मुख्य उद्देश संगठन का समिति का विस्तार करना। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश सिंह के द्वारा की गई l बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री मुनेश्वर कुमार के द्वारा किया गया। इस बैठक में बौद्धिक जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता के द्वारा किया गया। गुरुदेव गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में विधर्मीयों के द्वारा धर्मांतरण लैंड जिहाद लव जिहाद की समस्याओं से अवगत कराया। हम सभी सनातनी जात पात में ना बटकर एकजुट रहकर संगठित रहें। गुरुदेव गुप्ता ने कहा पंचायत के हर गांव में हमारी समितियां पूर्ण हो। पंचायत के हर गांव में जितने भी मठ मंदिर हैं हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ हो इसके लिए हम सभी को प्रेरित कियाl जिससे हमारे समाज में संगठित रहने का सबसे अच्छा सुझाव है। गुरुदेव गुप्ता ने कहा चौपारण प्रखंड में धर्मांतरण का खेल बहुत जोरों से चल रहा है इसे हम सभी को रोकना अति आवश्यक हैl चौपरन भाग तीन के जिला परिषद प्रतिनिधि सुधीर कौशल ने कहा भक्ति में काफी शक्ति है। इसलिए हर मंगलवार को हनुमान चालीसा करनी चाहिए। साथ ही कौशल ने कहा सभी युवाओं को गुरुदेव गुप्ता के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलने की जरूरत है। बेलाही पंचायत में खंड समिति का विस्तार इस प्रकार हुआ। अध्यक्ष मनीष कुमार को बनाया गया। मंत्री अरविंद रजक जी को बनाया गया। खंड बेलाही बजरंग दल संयोजक महेश रजक को बनाया गया। सत्संग प्रमुख मंटू कुमार सिंह, मिलन प्रमुख सुरेंद्र सिंह, बजरंग दल सहसंयोजक सुधांशु कुमार, बेलाही पंचायत के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस बीच प्रखंड के सहसंयोजक दयानंद यादव सह सत्संग प्रमुख दीपक बादल भी उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी को उनके जन्मदिन पर दी बधाई

jharkhandnews24

ईद को लेकर कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

hansraj

प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने वाले सरहुल पूजा- बिनोद विश्वकर्मा

jharkhandnews24

पंचायत पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत में सोना सोबरन योजना अंतर्गत धोती/लूंगी,साड़ी वितरण

jharkhandnews24

मुकुंदपुर में बलभद्र पात्र का घर जलकर राख ,मौके पर पहुंचे जिला परिषद सूरज मंडल

hansraj

203 कोबरा वाहिनी के जवानों ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल में चलाया स्वच्छता अभियान

jharkhandnews24

Leave a Comment