May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

एग्जाम्स फाइटर्स संस्थान के कुणाल ने रंजन चौधरी को भेंट किया अपनी नई पुस्तक ब्रह्मास्त्र

Advertisement

एग्जाम्स फाइटर्स संस्थान के कुणाल ने रंजन चौधरी को भेंट किया अपनी नई पुस्तक ब्रह्मास्त्र

संवाददाता : हजारीबाग

झारखंड की राजधानी रांची में जेपीएससी, जेएसएससी, एसएससी, रेलवे, पीजीटी, टीजीटी और नेट सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की ऑनलाइन और ऑफलाइन तैयारी कराने वाली नामचीन संस्थान एग्जाम्स फाइटर्स के संचालक सह झारखंडी छात्रों के हितैसी कुणाल प्रताप सिंह ने बुधवार को हजारीबाग पहुंचकर झारखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित अपनी नई पुस्तक पुस्तक ब्रह्मास्त्र सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को भेंट किया। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने पुस्तक का अवलोकन करने के पश्चात बताया की ब्रह्मास्त्र झारखंड सामान्य ज्ञान पुस्तक बहुत ही सारगर्भित पुस्तक है, जिसमें झारखंड के विभिन्न आयामों तथा झारखंड का गौरवान्वित इतिहास, विविधता से परिपूर्ण झारखंड का भूगोल,यहां अवस्थित कल- कारखानों और आर्थिक परिदृश्य के साथ सबसे विशेष झारखंड आंदोलन का संघर्षशील सफर और उसमें हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए बलिदान की बहुत ही मार्मिक व उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई है। जो झारखंड को समझने और जानने के सभी इच्छुक व्यक्तियों को आकर्षित करेगी साथी झारखंड के विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक वरदान साबित होगी। झारखण्ड के सामान्य ज्ञान पर लिखी गई इस पुस्तक में कई नए प्रयोग करने की कोशिश की गई है और बड़े ही सरलता के साथ झारखंड को समझाने की कोशिश की गई है। कुणाल प्रताप सिंह के अनुसार यह किताब अमेजॉन पर बेस्ट सेलर लिस्ट में टॉप पर है। करीब 20 हज़ार से ज्यादा लोग इस किताब को खरीद चुके हैं। झारखंड से संबंधित सामान्य ज्ञान के लिए इस पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड के सभी जिलों में प्रमुख बुक स्टोर पर यह पुस्तक उपलब्ध है। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने ब्रह्मास्त्र के रचयिता एग्जाम फाइटर्स की पूरी टीम को इस पुस्तक के लिए बधाई दिया साथ ही उन्होंने उम्मीद जताया की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक ब्रह्मास्त्र साबित हो।

Advertisement

Related posts

युवा पत्रकार अविनाश के निधन पर जिला कांग्रेस ने जताया शोक

hansraj

नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरु नानक स्कूल परिसर में आयोजित 554वें प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

jharkhandnews24

देवघर दुमका मुख्य मार्ग घोरमारा क्षेत्र आसपास में जर्जर सड़क पर चलेंगे कावरिया

hansraj

अंचल पुलिस निरीक्षक ने मधुपुर कोर्ट की सुरक्षा का लिया जायजा

hansraj

गांव के “सोनू” को अपने बीच पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे….

jharkhandnews24

Leave a Comment