May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

नवयुवक दल हजारीबाग की युवाओं की टोली बाबा नगरी देवघर के लिए हुई रवाना, पदयात्रा के माध्यम से बाबा नगरी पहुंचेंगे युवा साथी

Advertisement

नवयुवक दल हजारीबाग की युवाओं की टोली बाबा नगरी देवघर के लिए हुई रवाना, पदयात्रा के माध्यम से बाबा नगरी पहुंचेंगे युवा साथी

हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारों के बीच किया गया रवाना

युवाओं में पदयात्रा को लेकर एक अलग उत्साह देखा जा रहा है : हर्ष अजमेरा

संवाददाता : हजारीबाग

भक्ति भाव का माहौल शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में काफी देखा जा रहा है और इस बीच सावन के प्रारंभ के साथ बाबा नगरी देवघर की ओर हजारों की संख्या में लोग जाते दिख रहे हैं और इसी बीच गुरुवार को बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर से नवयुवक दल हजारीबाग के द्वारा युवाओं का एक जत्था बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ है युवा साथी बुढ़वा महादेव परिसर से पदयात्रा के माध्यम से सुल्तानगंज बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे। युवाओं को प्रोत्साहित तथा उन्हें रवाना करने के लिए शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष रहे कुणाल यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, हिंदू राष्ट्रीय संघ प्रदेश अध्यक्ष शशि केसरी, बजरंग दल के प्रशांत ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित कर रवाना किया गया। वही युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा युवाओं को मेडिकल किट भेंट किया गया। जत्था में रवाना होने वाले युवाओं में अभिषेक कुमार, मनजीत साव, अनूप यादव, अभिजीत दुबे एवं विकास दुबे शामिल है। सर्वप्रथम सबसे पहले युवाओं के द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई जिसके बाद उपस्थित गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से नारियल पधार कर जत्था को रवाना किया। वही उपस्थित सभी लोग जत्था के साथ डिस्ट्रिक्ट मोड़ तक पहुंचे। इस बीच हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारों की गूंज, गूंजती रही। मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिला है, जिस तरह 5 युवाओं ने पदयात्रा के माध्यम से देवघर जाने का निर्णय लिया आने वाले समय में हजारों युवा पदयात्रा कर बाबा की नगरी पहुंचे ऐसी मैं अभिलाषा रखता हूं। हर वक्त और हर समय इन लोगों के साथ मैं खड़ा हूं। साथ ही कहा की युवाओं में पदयात्रा को लेकर एक अलग उत्साह देखा जा रहा है। सभी युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उनकी यात्रा मंगलमय हो।अभिषेक कुमार ने बताया कि हिंदुत्व को एक साथ लाने के लिए यह एक प्रयास किया गया है। पदयात्रा के माध्यम से बाबा नगरी देवघर पहुंचकर जल अर्पित करना है। हम सबों का लक्ष्य है की अगले 10 से 12 दिनों के अंदर बाबा नगरी पहुंचना है आप सभी की शुभकामनाएं और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सबों के साथ सदैव बनी रहे।

Advertisement

Related posts

कटकमसांडी प्रखंड में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का किया दर्शन

jharkhandnews24

साँप की काटने से महिला की हुई मौत

hansraj

स्विप्ट कार ने पेड़ में जोरदार मारी टकर एक गंभीर रूप से घायल

hansraj

बड़कागांव प्रखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूरी, सैकड़ों परीक्षार्थी होंगे शामिल

hansraj

विक्षिप्त बालक मिराज उदौला रहमान घर से 9 अप्रैल से है लापता संवादाता एजाज अहमद

hansraj

रामनवमी के मद्देनजर झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

jharkhandnews24

Leave a Comment