May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

तबरेज अंसारी हत्‍याकांड मामले में 10 दोषियों को 10 साल की सजा, चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग का हुआ था शिकार

Advertisement

तबरेज अंसारी हत्‍याकांड मामले में 10 दोषियों को 10 साल की सजा, चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग का हुआ था शिकार

सरायकेला

चर्चित तबरेज अंसारी हत्याकांड में दोषी ठहराए गए 10 दोषियों को एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने दस साल की सजा सुनाई। इस मामले में पूर्व में दो आरोपित सत्यनारायण नायक और सुमंत महतो को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में मामले से रिहा कर दिया गया था।जबकि मामले के अन्य 10 अन्‍य आरोपी प्रकाश मंडल उर्फ पप्पू मंडल, भीमसेन मंडल, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, महेश महाली, विक्रम मंडल, चामू नायक, प्रेमचंद महाली और सुनामो प्रधान को सजा सुनाई गई। इस मामले में कुल 36 लोगों ने गवाही दी थी।बताते चले कि सरायकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव में 18 जून, 2019 को एक घर में चोरी की नीयत से घुसे तबरेज अंसारी की पिटाई भीड़ द्वारा की गई थी, जिसके बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था और वहां से तबरेज अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद सरायकेला मंडल कारा में उसकी तबीयत बिगड़ी थी और सरायकेला सदर अस्पताल लाये जाने के क्रम में इलाज के दौरान तबरेज अंसारी की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर उस समय इसे मॉब लिंचिंग के रूप में भी प्रचारित करने का प्रयास भी किया गया था। इस संबंध में मृतक तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता परवीन की शिकायत पर मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस अनुसंधान के क्रम में कुल 13 लोगों को आरोपी बना कर गिरफ्तार किया गया था। मामले के एक आरोपी कुशल महाली का निधन हो चुका है।

Advertisement

Related posts

राँची में आज जेएसयू की ईद पार्टी संपन्न

hansraj

नाबालिक से गैंगरेप के आरोपी गुमला जेल में बंद युवक ने डिप्रेशन में नुकीली तार से काटी हाथ की नसे, सदर अस्पताल में भर्ती

jharkhandnews24

गरबा दी रात पर महिलाओं ने दिया भक्ति एवं शक्ति का परिचय

jharkhandnews24

बरकट्ठा में विधायक के नेतृत्व में निकाली गई जनाक्रोश ट्रेक्टर रैली व दिया गया धरना

hansraj

बरही विधायक ने पुनःविभागवार किया प्रतिनिधि मनोनीत

hansraj

थाना प्रभारी विद्या शंकर की पदस्थापना से क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ होगा : पवन दांगी

hansraj

Leave a Comment