May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बड़कागांव ट्रैक्टर यूनियन की बैठक, बालू चालान जारी करने की मांग की गई

Advertisement

बड़कागांव ट्रैक्टर यूनियन की बैठक, बालू चालान जारी करने की मांग की गई

बालू की किल्लत से थम चुकी है अधूरे पड़े मकान निर्माण कार्य : पंकज ठाकुर

बड़कागांव रितेश ठाकुर

10 जून को एनजीटी लागू होने के साथ बालू की समस्या को देखते हुए बड़कागांव ट्रैक्टर यूनियन ने प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव खेल मैदान में विशेष बैठक की। जिसकी अध्यक्षता ट्रैक्टर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष पंकज ठाकुर संचालन सचिव केदार साहू के द्वारा किया गया। नदियों से बालू का उठाव बंद होने एवं बालू परिवहन चालान जारी नहीं होने के कारण लोगों ने चर्चा की। इस दौरान सरकार से बालू का चालान जारी करने की मांग झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की गई है। ताकी बालू की कमी के कारण बंद पड़े गैर एवं सरकारी योजनाओं को गति दिया जा सके। वहीं इसका लाभ सैकड़ों बेरोजगार पड़े ट्रैक्टर चालकों एवं हजारों मजदूरों को हो ताकि वह अपने परिवार का जीविकापार्जन अच्छी तरह से कर सकें। ट्रैक्टर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने कहा कि स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को ट्रैक्टर लेने के लिए प्रेरित करते हैं वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर मालिक को चालान नहीं मिलने से गाड़ी चलाना मुश्किल हो चुका है, वाहन की किश्ती जमा करना मुश्किल हो गया है। आगे कहा अधिकारियों के गलत नीतियों के कारण आम जनमानस को जीना मुश्किल लग रहा है। जिले भर में जितने भी विकास कार्य हो रहे थे बालू की किल्लत से थम चुकी है। अधूरे पड़े मकान कार्य रोकना पड़ रहा है।

Advertisement

बड़े एवं पहुंच वाले लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, गरीब गुरबा मिडिल क्लास जो आवास निर्माण में लगे हैं उनके लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे की ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूरों को भी जीने का रास्ता निकल सके। मौके पर अध्यक्ष पंकज ठाकुर ,उपाध्यक्ष रंजीत चौबे ,धर्मेंद्र प्रसाद, सचिव केदार साव, कोषाध्यक्ष भीम महतो, कोर कमेटी सदस्य प्रकाश मेहता, कृष्णा महतो, ऋषि कुमार ,उदय मेहता मुरली महतो मोहम्मद मोहम्मद अजीम गुलशन कुमार संदीप मेहता ,पूरन साहू ,अर्जुन साहू, सिकंदर महतो,महेंद्र महतो ,नरेश महतो, दीपू महतो एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

गांव का चौमुखी विकास करें प्रशासन नहीं तो होगा आंदोलन : बटेश्वर मेहता

jharkhandnews24

हल्दीपोखर हाता मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना ने छीन लिया परिवार का सहारा

hansraj

मां सरस्वति की प्रतिमा को बनाने में जुटे मूर्तिकार. दिया जा रहा अंतिम रूप

jharkhandnews24

भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी लगा रहे हैं जोर, पहुंच रहे हैं डोर टू डोर

jharkhandnews24

वेतनमान को लेकर उग्र हुए सहायक अध्यापक, आंदोलन की दी चेतावनी, 17 जून को घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास

jharkhandnews24

चतरा के मो अहसान की सऊदी अरब में मौत, शव को वतन लाने के लिए संजय मेहता ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

jharkhandnews24

Leave a Comment