April 29, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बरही डीलर संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, बकाया कमीशन का छाया रहा मुद्दा

Advertisement

बरही डीलर संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, बकाया कमीशन का छाया रहा मुद्दा

बकाया कमीशन भुगतान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिया संकेत

संवाददाता : बरही

बरही डीलर संघ की मासिक बैठक प्रखंड परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डोमन पाण्डेय ने किया तथा संचालन प्रखंड सचिव केदार यादव ने किया। उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष अशोक चंद्रवंसी, पदमा प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित 18महीने के कमिशन तथा जनवरी 23से जून तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित खद्यान के कमीशन की भुगतान नहीं होने का मुद्दा छाया रहा। सभी लोगों ने कहा कि सरकार हमलोगों बंधुवा मजदूर के तरह काम कराती है परंतु डीलरो को समय पर कमीशन का भुगतान नहीं किया जाता है जिसके कारण डीलरो में व्याप्त रोस है। कमीशन भुगतान नहीं होने से डीलरो की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। डीलर महीने भर गरीब लाभुकों को खद्यान का वितरण करते हैं परन्तु हमारी वास्तविक मजदूरी समय पर भुगतान नहीं करती है। उपस्थित डीलरो ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि जो दूसरों का पेट भरे वह खुद भुखा रहे की स्थिति डीलरो के साथ हो गया है। वहीं जिला उपाध्यक्ष अशोक चंद्रवंसी ने कहा कि हमलोगों को बरही अनुमंडल अंतर्गत सभी डीलरों की एक सामूहिक बैठक कर एक मजबूत कमिटी बनाने का सूझाव दिए। उन्होंने ने कहा कि बरही सरकार द्वारा अगर जून 23तक का कमीशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो बरही अनुमंडल के सभी जन वितरण विक्रेता जूलाई से सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने पर सहमति बनी। वहीं पदमा प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पाण्डेय ने कहा कि खद्यान न उठाव करेंगे और न ही वितरण करेंगे। हमें खद्यान सही वज़न दिया जाए इसकी लडाई लडी जाएगी।गोदाम से ही हमें कम अनाज दिया जाता है जिसका हमलोग भरपाई करते हैं और चोरी का इल्ज़ाम डीलर पर लगाया जाता है। उन्होंने ने कहा कि हड़ताल पर जाने से पहले बरही अनुमंडल क्षेत्र के सभी डीलरो की सामूहिक बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को लिखीत सूचना देने पर निर्णय लिया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अशोक चंद्रवंसी, पदमा प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पाण्डेय, सुखदेव साव, नंदकिशोर कुमार, मनुलाल प्रसाद, बंटी ठाकुर किशोर ठाकुर, मो क्यूम अंसारी, रामकिसुन रविदास, रामनाथ प्रसाद, गाजो टुडू, किशोरी प्रसाद, अर्जुन राम, निशांत कुमार, छोटेलाल राम, संतोष केशरी, रामलखन यादव, लखन राम, रानी खातुन, विद्या देवी, सीताराम सिंह, जहुर अंसारी, बालेश्वर यादव, सुरेश राणा सहित प्रखंड के सभी डीलर मौजूद थे

Advertisement

Related posts

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की को लेकर बैठक सम्पन्न

jharkhandnews24

रेन्बो स्कूल बरही में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंबेडकर हाउस ने मारी बाजी

jharkhandnews24

चलकुशा प्रखंड मैदान में जेबीकेएसएस द्वारा प्रखंड स्तरीय जन जागरण बैठक का हुआ आयोजन, आगामी विस चुनाव और मुद्दो पर हुई चर्चा

jharkhandnews24

गुरगुटीया हनुमान सह शिव मंदिर में दीपक जला कर नवरात्रा शुभारंभ किया गया

jharkhandnews24

हरिहरधाम मंदिर के समीप S.S कर एक्सेसरी शोरूम का का उद्घाटन

jharkhandnews24

शिक्षक के लापरवाही के कारण छुट्टी होने से पूर्व ही स्कूल से सभी बच्चे भागे, मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखे शिक्षक

jharkhandnews24

Leave a Comment