May 15, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की को लेकर बैठक सम्पन्न

Advertisement

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की को लेकर बैठक सम्पन्न

सतगावां से कौशल पाण्डेय

आज सतगावां प्रखंड सह अंचल सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में बैठक किया गया।जिसमें सभी आंगनबाड़ी के सेविका, सहायिका, बीएलओ, पंचायत सचिव, जनसेवक लोग शामिल हुए।वही मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों,बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे,पन्ना वेरिफिकेशन, मतदान केंद्रों में सुविधाएं,कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र,मतदाता पहचान पत्र का वितरण, प्राप्त प्रपत्र 6,7 एवं 8, दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हित करने,मतदान केंद्रों का शत् प्रतिशत सत्यापन,ई-पिक अनुपात,10 मतदाता वाले घर का सत्यापन समेत कई बिन्दुओं पर समीक्षा किये। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिए की बीएलओ की सहयोग से डोर टू डोर सर्वे करें एवं छूटे हुए नए मतदाता का मतदाता सूची में नाम जोड़े।साथ ही प्राप्त फॉर्म 6, 7और8 को बीएलओ एप में इंट्री करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ बैठक करके एप में एंट्री करने की प्रक्रिया अगले दो दिनों के अंदर पूर्ण करें।साथ ही मतदाता सूची का मिलान करें।
हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराये। सभी मतदान केदो की शत प्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे । कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया।वही बूथ नंबर39 एवं बूथ नंबर 45 पर सेविका एवं सहायिका के द्वारा रैम्प,बिजली और पेयजल शौचालय की व्यवस्था नहीं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया गया।वही प्रखंड ने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या1 से 59 तक कानीकेन से लेकर समयडीह तक लोगों को बताया। वही घर का सत्यापन कर वोटिंग 7,15, 19, 28,30 ,35,48 बूथों पर वोटिंग की 35 प्रतिशत से कम रही।जिसको आगे वोटिंग में प्रेसेंटेशन लेकर के बढ़ाने को लेकर बताया गया। वही 100 साल से ऊपर के मतदाता का सत्यापन करना जरूरी है।वही ब्लैक एंड वाइट को फोटो को चेंज किया जाएगा। प्रपत्र 6 में कम से कम1अक्टूबर 2023 से1 जनवरी 2024 लोगों तक सत्यापन करना है। वही 1500 सौ से ज्यादा वोटर वाले बूथों को सत्यापन करना जरूरी है।वही बूथ नंबर 29 राजघट्टी 1534 बूथ नंबर 48 समयडीह 1529 वोटर रहने कारण बूथों का चिन्हित करने को कहा गया।वही बूथ 1,5,6,7,8, 9,11 ,13 ,14, 20, 21 ,22 ,25 ,28 ,30, 31, 32, 33 ,34 ,36, 38, 40,42 48,55एव56 एक से लेकर के पांच तक है, को बढ़ा कर 10 तक करने को बताया गया। वही मौके पर पंचायत सचिव बालेश्वर यादव, प्रसादी यादव ,कुलदीप पासवान ,अजय पंडित, रविन्द्र रजक सेविका सहायिका एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

शरद् पूर्णिमा के अवसर पर संकट मोचन धाम पाथरोल में कल होगा भजन संध्या का आयोजन

jharkhandnews24

सेवा भारती द्वारा 3 वर्ष से 13 वर्ष के बच्चों के लिए छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

jharkhandnews24

बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी को रोकने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान, दिलाया गया शपथ

jharkhandnews24

आंगनबाड़ी केंद्र में 40 बच्चों के बीच मुखिया मुन्नी देवी ने किया स्वेटर का वितरण

hansraj

खेलो इंडिया वूमेंस लीग में डीएवी पब्लिक स्कूल की जूडो खिलाड़ी संध्या ने जीती स्वर्ण पदक

jharkhandnews24

8 जनवरी को माताजी आश्रम हाता में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

hansraj

Leave a Comment