May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

लातेहार में 2 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ ने किया सरेंडर, जेजेएमपी का था एरिया कमांडर

Advertisement

लातेहार में 2 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ ने किया सरेंडर, जेजेएमपी का था एरिया कमांडर

लातेहार

एसपी अंजनी अंजन के समक्ष नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह ने आत्मसमर्पण किया है। रघुनाथ पर सरकार के द्वारा दो लाख रुपए इनाम घोषित था। एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने रघुनाथ को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। दरअसल लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बेंदी गांव निवासी रघुनाथ सिंह पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर के रूप में क्षेत्र में सक्रिय था। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा रघुनाथ तथा अन्य नक्सलियों के परिजनों को लगातार सरकार की आत्मसमर्पण नीति के फायदों के बारे में जानकारी दी जा रही थी। सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर रघुनाथ ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति काफी बेहतर है। जो लोग मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद के राह पर चल रहे हैं, उन्हें इस नीति का लाभ उठाते हुए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है। बताया जाता है कि नक्सली रघुनाथ सिंह पर नक्सली कांडों को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावे कई अन्य नक्सली घटनाओं में रघुनाथ उपस्थित था। पुलिस को रघुनाथ की कई दिनों से तलाश थी और लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही थी। हालांकि परिजनों के द्वारा रघुनाथ को आत्मसमर्पण करने के लिए जब प्रेरित किया गया तो उसने पुलिस प्रशासन के अलावे सुरक्षा बलों के अधिकारियों से संपर्क कर आत्मसमर्पण नीति की विस्तृत जानकारी हासिल की। उसके बाद आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने पर रघुनाथ सिंह को एसपी अंजनी अंजन के अलावे लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धनबाद दौरें और रोड शो को लेकर पुलिसकर्मियों की सारी छुट्टियां रद्द, तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा

jharkhandnews24

जेनेरिक पेपर परीक्षा का तिथि बढ़ाई जाए : शुभम गिरी

jharkhandnews24

विदाई समारोह का भव्य आयोजन कर एसपी शम्भू सिंह को दिया गया शुभकामनाएं

hansraj

सिद्धू कान्हु मुर्मू के पोट्रेट का हुआ अनावरण

jharkhandnews24

गिरिडीह में प्रतिमाओं को कंधे पर लेकर विसर्जन के लिए निकली भक्तों की भीड़

hansraj

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल , रेफर ,  मुखिया ने किया मदद

hansraj

Leave a Comment