May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

उपायुक्त के पहल पर वर्षों से चिकित्सकों के आभाव के कारण क्रियाशून्य पड़ी जरबा की पीएचसी में गूंजी किलकारियां, एक महीने में दस महिलाओं का हुआ सामान्य प्रसव

Advertisement

उपायुक्त के पहल पर वर्षों से चिकित्सकों के आभाव के कारण क्रियाशून्य पड़ी जरबा की पीएचसी में गूंजी किलकारियां, एक महीने में दस महिलाओं का हुआ सामान्य प्रसव

संवाददाता : हजारीबाग

चुरचू प्रखण्ड अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरबा का भवन वर्ष 2020 में तैयार हो गया था। परन्तु विभिन्न कारणों से उसे चालू नहीं किया जा सका था। उपायुक्त नैन्सी सहाय की पहल व उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन के प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 13 अप्रैल 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरबा में स्वास्थ्य सेवाएं प्रारम्भ की गई एवं डीएमएफटी मद से चिकित्सकों की नियुक्ति कर इस क्षेत्र में आई गैप को भरने का सकारात्मक प्रयास प्रारंभ हुआ। इस क्रम में सर्वप्रथम डीएमएफटी मद से डॉ सत्यम कुमार की नियुक्ति पीएचसी, जरबा में की गई।

Advertisement

इसी दौरान राज्य सरकार की तरफ से भी जेपीएससी से नव नियुक्त डॉ सरोज कुमारी का पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरबा में किया गया। वर्तमान में पीएचसी जरबा में एएनएम रीना कुमारी एवं आशा कुमारी, एमडब्ल्यूए सुभाष कुमार, एफडब्ल्यूए पूजा कुमारी एवं ड्रेसर पवन कुमार दास पदस्थापित हैं। इस केन्द्र में पिछले एक महीने में 10 महिलाओं का सामान्य प्रसव कराया गया एवं 233 मरीजों ने चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ लिया। उपायुक्त ने बताया कि भविष्य में इस केन्द्र के साथ साथ जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी आधुनिक उपकरणों की सहायता से स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने की योजना है।

Related posts

विश्रामपुर में खुला धान क्रय केन्द्र

jharkhandnews24

शिलाडीह पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रजीला खातुन ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

hansraj

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको ने विधायक अंबा प्रसाद से किया मुलाकात, विधानसभा में आवाज उठाने के लिए किया आभार प्रकट

jharkhandnews24

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई

jharkhandnews24

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

jharkhandnews24

दशम के छात्र छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है l

hansraj

Leave a Comment