May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने हजारीबाग बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, सदर विधायक ने दिया समर्थन पत्र

Advertisement

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने हजारीबाग बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, सदर विधायक ने दिया समर्थन पत्र

संवाददाता : हजारीबाग

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने अपने राज्यतरीय जनप्रतिनिधियों से मिलने के मुहिम के तहत मंगलवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से उनके विश्वेश्वर दयाल पथ अवस्थित विधायक कार्यालय सभागार में मुलाकात की और राज्य के वर्तमान 60- 40 हक मार नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहां के सरकारी विभागों में झारखंडी छात्रों को नियुक्त कर प्राचीन पारंपारिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व-त्यौहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज के संरक्षण हेतु समर्थन-पत्र की मांग की। विधायक मनीष जायसवाल ने समर्थन पत्र के लिए तत्काल हामी भरी और टाइप होने के पश्चात समर्थन पत्र ले जाने का आग्रह किया। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने इस संबंध में विधायक मनीष जायसवाल को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति हेतु डॉ. रामदयाल मुंडा रिपोर्ट 1980 के क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा बैरियर को ध्वस्त करते हुए 2016 से पूर्व यानी 60- 40 हक मार नियोजन नीति को लागू कर दिया है। वर्तमान नियुक्ति विज्ञापन में झारखंड शब्द का जिक्र भी नहीं है तथा नियोजन फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक भी नहीं मांगा जा रहा है। जिससे राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 3.52 लाख खाली पदों में बाहरी (अन्य राज्यों) का अतिक्रमण होने जा रही है। झारखंड मूल प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व- त्योहार, भाषा- संस्कृति, रीति- रिवाज, जल- जंगल- जमीन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। आगे उन्होंने जिक्र किया है कि पिछले 5 महीनों से लगातार चल रहे “60- 40 नाय चलतो” झारखंडी जनभावना आंदोलन के मद्देनजर बिहार पुनर्वास अधिनियम 2000 की उप धारा- 85 के उपबंधों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यादेश पत्र संख्या-03/स्था.नि.5014/81-806, दिनांक-03.03.1982 के अनुसार यहां नियोजन में जिला के अंतिम सर्वे सेटेलमेंट के अनुसार से “खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति” लागू करने की मांग को पूरा करने हेतु वर्तमान झारखंड सरकार को मार्गदर्शन करें।

Advertisement

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि आप की मांग जायज है और आप की मांग को लेकर हमने भी कई बार सड़क से लेकर सदन तक मुखरता से आवाज बुलंद किया है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में युवाओं को ना नौकरी मिली, ना बेरोजगारी भत्ता। राज्य के युवाओं को मिली तो सिर्फ लूट, झूठ व लाठी। उन्होंने राज्य के वर्तमान 60-40 हकमार नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहाँ के सरकारी विभागों में झारखण्डी छात्रों को नियुक्त कर प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व-त्योहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज का संरक्षण हेतू युवाओं को अपना समर्थन देते हुए बताया कि वर्तमान गठबंधन सरकार सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा दी गई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्रों को वितरित कर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के संजय महतो, बिनय मेहता, बादल गुप्ता, राजेश मंडल, गौतम कुमार मेहता, अनुपम कुमार, संगम प्रजापति, पवन कुमार, कैलाश कुमार, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, दिव्या कुमारी, नितु कुमारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Related posts

शिक्षण सेवा से निवृत हुए प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार को उपायुक्त ने सौंपा डिम्ड पेंशन पत्र

jharkhandnews24

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लेक्चर सीरीज का तीसरा दिन

jharkhandnews24

अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईटी विभाग

jharkhandnews24

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के माण्डू प्रखंड सचिव बनाए गए मो. सेराज अंसारी

hansraj

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला विरोध मार्च

jharkhandnews24

भगवान बिरसा के संघर्ष व बलिदान की वजह से उन्हें आज हम ‘धरती आबा’ के नाम से पूजते हैं : सुधीर मंगलेश

hansraj

Leave a Comment