May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

राणी सती मंदिर में स्थापना दिवस महोत्सव के दूसरे दिन भव्य मंगल पाठ का हुआ आयोजन

Advertisement

राणी सती मंदिर में स्थापना दिवस महोत्सव के दूसरे दिन भव्य मंगल पाठ का हुआ आयोजन

रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन ने अनेकों भजनों से दादी भक्तों को झुमाया

Advertisement

संवाददाता : हजारीबाग

हर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर के 25 वर्ष संपन्न पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन अग्रसेन भवन में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया जिसमें कई महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया मंदिर के प्रधान पुजारी शशीकांत मिश्रा ने यजमान स्वरूप विजय शर्मा एवं उनके परिवार जनों को पूजा अर्चना करवा कर मंगल पाठ विधिवत रूप से प्रारंभ करवाया। जिसके पश्चात गणेश वंदना की गई। रानीगंज से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन एवं उनकी सहयोगी सुरजीत अरोरा के द्वारा राणी सती दादी की जन्म से लेकर विदाई तक की भजन प्रस्तुत की गई। भजन गायिका ने अपने भजनों में यह तेरा दरबार सजाया तेरे को बुलाने के लिए दादी जी, दादी चली पाठशाला, हो जाओ तैयार मंगल मे आने के लिया….. जैसे अनेकों भजनों पर भजन गायिका ने दादी भक्तों को झुमाया। मंगल पाठ के दौरान दादी जी का भव्य जन्म उत्सव, नारायणी चली पाठशाला मे छोटे बच्चों के द्वारा आनंदमय प्रस्तुति दी गई, दादी जी का हल्दी उत्सव, मेहंदी उत्सव मनमोहक नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया, पाठ के दौरान दादी जी की बेटियों के द्वारा दादी को रिझाने के लिए दादी थे तो आकर ओढी ए बेटिया लाई थारी चूनरी, गजरा उत्सव में दादी की बेटियों ने दादी को रिझाने के लिए आओ जी आओ मिलकर पहनावा दादी जी ने फूलों से गजरो पर प्रस्तुति दी। जैसे अनेकों पाठ के दौरान उत्सव मनाई गई। मंगल पाठ के दौरान दादी का भव्य ज्योति भी लिया गया। सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में पाठ में सम्मिलित हुई। पाठ के दौरान जय दादी की जय कारों की गूंज गूंजती रही दादी की जन्म के वक्त तमाम महिलाओं के बीच टॉफी, मेवे का वितरण किया गया। तो वही दादी की विदाई के वक्त सुहाग पिटारी का वितरण किया गया। यहां तेरा दरबार सजाया तेरे को बुलाने के लिए दादी जी सहित कई भजनों पर दादी भक्तों ने जमकर झूमा। अंत में दादी का भव्य आरती के साथ पाठ समापन हुआ। तत्पश्चात सभी दादी भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप पूड़ी, खीर,बुंदिया का भोग वितरण किया गया।

 

मौके पर दादी भक्तों ने कहा की दादी की असीम कृपा से स्थापना दिवस महोत्सव का दूसरा दिन भी ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ तो वहीं तीसरे दिन राणी सती दादी की भव्य पूजा अर्चना के बाद देर शाम भव्य महा आरती के पश्चात तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव संपन्न होगा।

Related posts

बहुप्रतीक्षित स्थानीय नीति एवं ओबीसी को 27% आरक्षण के स्वीकृत प्रस्ताव पर झारखण्ड सरकार को बधाई

hansraj

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री बने राजेश ठाकुर

jharkhandnews24

वार्षिक मुल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका कम मिलने से हुई परेशानी

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन की तीसरी सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया वितरण

jharkhandnews24

फ्लाई एश को ओपन हाईवा से ढोने का बरही वासियों ने किया विरोध, चार हाइवा को रोका

hansraj

ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूरों की जल्द होगी वतन वापसी

jharkhandnews24

Leave a Comment