May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूरों की जल्द होगी वतन वापसी

Advertisement

ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूरों की जल्द होगी वतन वापसी

राँची-

ताजिकिस्तान में फंसे प्रवासी मजदूरों की जल्द होगी वतन वापसी. इन्हें वापस लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. तजाकिस्तान में 35 मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें ज्यादातर लोग हजारीबाग के विष्णुगढ़ के रहने वाले हैं. सारे मजदूर लगातार झारखंड सरकार से आग्रह कर रहे थे ताकि उनकी वापसी हो जाये. मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 35 मजदूरों में से 22 वापस आएंगे. इसके बाद बाकी के लोग टिकट बुक होने के बाद वापस लौटेंगे. बता दें मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार के सदस्यों को बताया कि उनकी हालत काफी खराब है. बिजली पारेषण लाइन बिछाने के काम में लगाने वाली कंपनी ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं दिया और वेतन भी नहीं दिए.मालूम हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में भी ताजिकिस्तान में झारखंड के 44 मजदूर फंस गए थे. उस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की पहल से सभी मजदूरों की सुरक्षित वतन वापसी कराई गई थी. ये दलाल अक्सर विदेशों में बेहतर तनख्वाह की लालच देकर मजदूरों को अक्सर झांसे में लेकर विदेशों में भेज दिया जाता है. जहां उनसे कंपनी काम तो करवाती है लेकिन बदले में उन्हें मजदूरी तक नहीं देती.

Advertisement

Related posts

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी रहा जारी

hansraj

मधुमक्खियों के हमले में एक युवक गंभीर, रेफर

hansraj

पूर्व विधायक प्रशांत कुमार मंडल के निधन पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया शोक

hansraj

हजारीबाग की रामनवमी के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

hansraj

कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखलाल खेड़ा की गिरफ्तारी का हजारीबाग में भी हुआ विरोध

jharkhandnews24

चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से संचालित अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के तहत यूपीएससी और ग्रेजुएशन की तैयारी करें साथ साथ

jharkhandnews24

Leave a Comment