बोर्ड परीक्षा को लेकर राँची उपायुक्त ने यातायात सुगम बनाने का दिया निर्देश, कहा- ध्यान ट्रैफिक जाम से परीक्षार्थियों को न हो परेशानी
राँची-
राँची उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि CBSE एवं ICSE Board की परीक्षा शुरू हो चुके हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी-1 व 2 को आवश्यक निर्देश दिया है.
साथ ही सभी थाना प्रभारियों से भी कहा है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंभीर रहें. वर्तमान में Central Board of Secondary Education एवं Indian Certificate of Secondary Education बोर्ड की 10th एवं 12th की परीक्षा क्रमशः 15 फरवरी एवं 27 फरवरी से रांची जिला अन्तर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आरम्भ हो चुकी है एवं परीक्षा की अंतिम तिथि 05 अप्रैल है. इसके लिए निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:30 बजे से पूर्व सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित का निर्देश दिया गया है.