वार्षिक मुल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका कम मिलने से हुई परेशानी
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद छह जून से विद्यालयों को खुल गया। विद्यालय खुलने के उपरांत वर्ग एक से सात कक्षा का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ हुआ। मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों के अनुपात में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका कम उपलब्ध होने से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीआरसी कार्यालय बरकट्ठा से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका का विद्यालय वार वितरण किया गया था। परीक्षार्थियों की तुलना में कम प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका के मिलने से शिक्षक को वितरण करने में काफी दिक्कतें आई। प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में कई वर्ग के विषयों का प्रश्नपत्र नहीं मिले वहीं उत्तरपुस्तिका भी कम मिला। इससे यह सवाल उठता है कि परीक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कहां तक जायज है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी को भी जानकारी है। इस बाबत अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में न तो प्रश्न पत्र और ना ही उत्तर पुस्तिका विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है।