May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

बोलेनो कार व यात्री वाहन में जोरदार टक्कर, एक की मौत

Advertisement

बोलेनो कार व यात्री वाहन में जोरदार टक्कर, एक की मौत

फोटो

Advertisement

नावाडीह (बेरमो) : डुमरी फुसरो पथ पर शांतिवन भलमारा के समीप गोलचक्कर के समीप शनिवार की रात लगभग आठ बजे बोलेनो कार संख्या जेएच02बीसी – 2999 एवं तूफान यात्री वाहन जेएच10एएफ – 4613 के बीच जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर तूफान यात्री वाहन के पीछे का दोनों चक्का एक्सल सहित बाहर निकलकर सड़क के बीचों बीच पलट गया । वहीं यह टक्कर से बोलेनो कार उड़ कर लगभग 25 फीट दूर जाकर विपरीत दिशा में घूम एक दुकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया । दुर्घटना में कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए । जिसमें एक की मौत बोकारो अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई । सूचना पर नावाडीह थाना प्रभारी मनीष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक लाल मोहन मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, भलमारा मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र महतो, नावाडीह पंसस निर्मल महतो घटनास्थल पहुंचे । तब तक तूफान यात्री वाहन पर सवार सभी लोग जा चुके थे । जबकि कार में गंभीर रुप से घायल बिहार के डेहरी निवासी रामअवधेश सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार सिंह एवं औरंगाबाद निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह को जख्मी हालत में कार से बाहर निकाल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह पहुंचाया । यहां डा अमरजीत शर्मा एवं हराधन दास ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया है । इसमें अभिजीत कुमार सिंह की मौत बोकारो में हो गई । जानकारी अनुसार बोलेनो कार पर सवार होकर पांच व्यक्ति बारात में शामिल होने बेरमो जा रहे थे। कार पर सवार युवक नशे में था । कार ज्योंही शांतिवन भलमारा के समीप गोलचक्कर के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही तूफान यात्री वाहन से जोरदार टक्कर हो गई । यह भी बताया जा रहा है कि तूफान यात्री वाहन में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर डुमरी लौट रहे थे ।

Related posts

जिला खनन विभाग के द्वारा नावातांड बालू घाट आवंटित घाट का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

hansraj

खास महाल जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर कराया अतिक्रमण मुक्त

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

hansraj

तिलेश्वर साहू सेना का हुआ विस्तार, बरही प्रखंड के अध्यक्ष बने संतोष रजवार

hansraj

राज्यपाल को मार्खम महाविद्यालय में निकाले साक्षात्कार की दे जानकारी- छात्र नेता चंदन सिंह

hansraj

 डॉ भीमराव अम्बेडकर का संदेश और उनके उद्देश्य को जन जन तकपहुंचाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी – धनेश्वर सिंह

hansraj

Leave a Comment