May 19, 2024
Jharkhand News24
नौकरी

स्थानीय नियोजन नीति 60/40 के खिलाफ झारखंड बंद बरही विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता कृष्णा यादव ने किया समर्थन

Advertisement

स्थानीय नियोजन नीति 60/40 के खिलाफ झारखंड बंद बरही विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता कृष्णा यादव ने किया समर्थन

झारखंडियों के हक की रक्षा के लिए सदैव है तात्पर्य : कृष्णा यादव

संवददाता : बरही

झारखंड सरकार के 60/40 की स्थानीय नियोजन नीति के खिलाफ 19 अप्रैल के झारखंड बंद का बरही विधानसभा के युवा नेता कृष्णा यादव ने समर्थन किया है। उन्होंने उक्त विषय पर प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की यह नियोजन नीति झारखंडियों को ठगने वाला है। कहा की देश के कई राज्यों में जब भी कोई वेकेंसी निकलती है तो उसमे 100 प्रतिशत अपने राज्य वासियों को प्राथमिकता दिया जाता है लेकिन झारखंड की वर्तमान सरकार पूर्व की भांति मात्र 60 प्रतिशत ही अधिकार राज्य वासियों को देना चाहती है जबकि 40 प्रतिशत के लिए बहरियो के लिए दरवाजा खोल दी है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते है, सरकार के यह नीति गलत है जिसका प्रदेश के सभी छात्र विरोध कर रहे है। मैं उनके विरोध को समर्थन देने का कार्य करूंगा। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ मैं सदैव खड़ा रह कर उनके हक की लड़ाई लगने को तैयार हूं।

Advertisement

Related posts

Indian Railway Catering And Tourism Corporation भर्ती 2023 ने Hospitality Monitor पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

hansraj

Leave a Comment