May 17, 2024
Jharkhand News24
धर्म

बान्दो :श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

Advertisement

बान्दो :श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

झारखण्ड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

251 कन्याओं ने लिया भाग, ग्राम बान्दो में आज से आरंभ हुआ सात दिवसीय भव्य सत्संग

बिन्दापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बान्दो यज्ञ मैदान में मंगलवार से प्रारंभ होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ग्राम बान्दो जोड़िया से, होते हुए काली मन्दिर होकर पुनः कथा स्थल पर पहुंचा। कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ हैं। भजन संकीर्तन के साथ भागवत कथा का विराट आयोजन होने जा रहा है जो शाम के 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण परिवेश के लोगों मे हर्ष व्याप्त हैं। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के संपूर्ण जीवन लीलाओं के प्रसंग के साथ-साथ सती चरित्र, ध्रुव प्रहलाद कथा, कपिल भगवान उपदेश, गजेंद्र ग्राह प्रसंग, समुद्र मंथन लीला, अजामिल उद्धार, वामन अवतार, राम अवतार लीला का अद्भुत समागम है। इस कार्यक्रम का आयोजक भागवत कथा एवं समस्त ग्रामवासी बान्दो के श्रद्धालुगण हैं। इस कार्यक्रम में कथा वाचक वृन्दावन धाम के महाराज रौशनी शास्त्री जी का आगमन हुआ है। भागवत कथा वाचन सुनने दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई एवं संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया। ग्राम बान्दो में एक सप्ताह चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश तथा श्रीमद्भागवत पुराण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा कथा स्थल से शुरू होकर गांव के सभी मंदिर से होते हुए काली मंदिर पहुंची। यहां पूजा अर्चना के उपरांत कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। पहले दिन कथा व्यास वृंदावन से पधारे कथावाचक महाराज रौशनी शास्त्री जी बृजवासी ने श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के महत्तम का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशनी कहा गया है। जिसने जीवन भर पाप ही पाप किए हों, उस पापी का उद्धार भी भागवत श्रवण के द्वारा संभव है। मौके पर सभी कृष्ण भक्तो एंव हजारों संख्या भक्त गण उपस्थित थे ।

Advertisement

Related posts

केंद्रीय सरना समिति, राजी पड़हा, सरना प्रार्थना सभा के तत्वाधान मे प्राकृतिक महापर्व सरहुल धूमधाम से मांडर नगाड़ा के साथ निकला

jharkhandnews24

सैकड़ों हनुमान चालीसा पुस्तिका का किया गया वितरण

jharkhandnews24

ॐ साई राम प्रज्ञा केंद्र में राज्य व केंद्र सरकार के सभी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

hansraj

पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर गंगा आरती के तर्ज पर पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती का हुआ आयोजन, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

jharkhandnews24

कीर्तन करने से मन को शाँत कर कष्टों को हरता है- बांग्ला कीर्तनिया मौसमी अधिकारी

reporter

श्री श्री 108 सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित किया गया रोला ग्राम में।

hansraj

Leave a Comment