May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

आर्यभट्ट में 19 अप्रैल से एसएससी सीजीएल एवं सीएचएसएल की टारगेट बैच प्रराम्भ होगी

Advertisement

आर्यभट्ट में 19 अप्रैल से एसएससी सीजीएल एवं सीएचएसएल की टारगेट बैच प्रराम्भ होगी

 

Advertisement

एसएससी जीडी रिटेन परीक्षा में दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी सोनू कुमार ने की सफलता हासिल

 

क्रमबद्ध तरीके से की गई तैयारी से सपने होते है साकार- अरुण शर्मा

 

सफलता तुझे अवश्य मिलेगी आज नहीं तो कल सफलता तेरी कदम चूमेगी यदि लक्ष्य बना कर चल- शशि कुमार

 

 

संवाददाता : बरही

 

हजारीबाग रोड स्थित दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स साइंस की इकाई कॉम्पटीशन बैच से बरही तिलैया रोड़ निवासी सोनू कुमार पिता परमेश्वर दास ने एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए अपने माता पिता, समाज एवं शिक्षकों के साथ साथ संस्थान का नाम गौरवान्वित किया। सोनू कुमार अपने इस सफलता के लिए अपने माता पिता के साथ साथ शिक्षकों एवं दोस्तों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज अगर मैं अपने सपनो की ओर अग्रसर हूँ तो इन सभी का बहुत बड़ा योगदान है। एवं दी आर्य भट्ट संस्थान के सभी शिक्षक हमेशा सही राह दिखाते हुए समय समय पर मुझे डांट फटकार कर सही और गलत का मतलब समझाते रहे। मैं जब दी आर्य भट्ट परिवार से जुड़ा तो लगा कि मुझे सफलता के साथ साथ एक अच्छा व्यक्तित्व एवं संस्कार यही से प्राप्त होगी। और मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट में पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं अच्छे जानकर शिक्षकों के शरण में रह कर आगे बढ़ने का मौका मिला। संस्थान के संचालक अरुण शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि लगातार मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त होती है। यदि समय रहते इंसान खुद को पहचान ले तो वो जीवन में हमेशा सफलता की ऊंचाई को छूता रहेगा। शशि कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि यदि इंसान लक्ष्य बना कर चलेगा और ईमानदारी से उसे हासिल करना चाहेगा तो निच्छित ही उसे सफलता प्राप्त होगी। संस्थान के संचालक अरुण शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएससी सीजीएल एवं सीएचएसएल की टारगेट बेच 19 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। संस्थान के सभी शिक्षक अधिवक्ता कुंदन कुमार, रमेश महतो, निशि राणा, नितेश गोस्वामी, कमल प्रजापति, अमित कुमार, राजेंद्र महतो, कमलकांत, नीतू यादव, सिमा कुमारी ने सोनू कुमार के सफलता पर बधाई दिए।

Related posts

राज्यपाल को मार्खम महाविद्यालय में निकाले साक्षात्कार की दे जानकारी- छात्र नेता चंदन सिंह

hansraj

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा निकाली गई माता रानी की भव्य डोली यात्रा

jharkhandnews24

श्री रामलीला कृष्ण लीला महासमिति का हुआ गठन ,होगा भव्य राम उत्सव का आयोजन

jharkhandnews24

समिति ने झरदाग गांव में एक चापाकल की मरम्मत करायी

jharkhandnews24

नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक की जितनी भी प्रसंशा की जाए वो कम : संजय अग्रवाल

jharkhandnews24

ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के मजदूरों की जल्द होगी वतन वापसी

jharkhandnews24

Leave a Comment