May 17, 2024
Jharkhand News24
धर्म

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा: श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह सुन भाव विभोर हुए भक्त

Advertisement

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा: श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह सुन भाव विभोर हुए भक्त

झारखण्ड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गेड़िया गांव मैं स्थित कालीजंर मन्दिर परिसर मे आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक द्वारा वृंदावन धाम के गोविंद दास शात्री महाराज ने श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वृदांवन से आये कथावाचक गोविन्द दास शात्री महराज ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुकमणी विवाह आदि प्रसंगों का संगीतमय वर्णन किया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन हेतु शामिल हुए। कथा के दौरान कथा वाचक महाराज ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। भागवत कथा के छठे दिन कथा स्थल पर रूकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रुकमणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है कथा श्रवण के दौरान स्थानीय महिलाओं पर पांडवों के भाव अवतरित हुए कथा वाचक ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है वह मात्र संकल्प की होती है संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। उन्होंने महारास लीला उद्धव चरित्र कृष्ण मथुरा गमन और रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर विस्तृत विवरण दिया। रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुकमणी के भाई रुकमि ने उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था। लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे। उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है और द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण सत्य मार्गी है इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपना एगी अंत भगवान द्वारकाधीश जी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया और उन्हें पत्नि के रूप में वरण करके प्रधान पटरानी का स्थान दिया। रुक्मणी विवाह प्रसंग पर आगे कथावाचक ने कहा इस प्रसंग को श्रद्धा के साथ श्रवण करने से कन्याओं को अच्छे घर और वर की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन सुखद रहता है। मौके पर हजारों संख्या मे श्रोताओं एंव संचालन के लिए आयोजक कमेटी के सदस्य काफी सक्रिय दिखे ।

Advertisement

Related posts

चड़कपूजा उत्सव को ले क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना

reporter

हिरणपुर प्रखंड में वट सावित्री की पुजा अर्चना की गई

hansraj

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति का किया गया बैठक

hansraj

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारीबाग जिले से 33 हिन्दू धर्मावलंबी द्वारिका एवं सोमनाथ का दर्शन कर लौटे

jharkhandnews24

किस्को के चरहु में रसूले आजम कांफ़्रेंस व जश्ने दस्तार हिफ्ज कार्यक्रम हुआ संपन्न।

hansraj

केरेडारी और कटकमदाग के कई अखाड़ा धारियों को विधायक मनीष जायसवाल ने भेंट किया लाठी और तलवार

jharkhandnews24

Leave a Comment