May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

सरैयाहाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता,72 घंटे के अंदर किया हत्याकांड का उद्भेदन

Advertisement

सरैयाहाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता,72 घंटे के अंदर किया हत्याकांड का उद्भेदन

 प्रेमिका की हत्या कर शव को छिपाने के आरोप में प्रेमी समेत पांच सहयोगी गिरफ्तार,भेजें गए जेल

Advertisement

सात बच्चे की मां,प्रेमी संग हुई थी फरार,प्रेमी ने हत्या कर तेलहदमगी पहाड़ पर झाड़ियों में छुपा दिया था शव

सरैयाहाट – 

सरैयाहाट पुलिस ने मात्र 72 घंटे में हत्याकांड का उद्भेदन कर हत्यारे प्रेमी एवं लाश को छिपाने में सहायता करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सरैयाहाट पुलिस को 04 अप्रैल की शाम सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के बभनी ग्राम स्थित तेलहदमगी पहाड़ के पास एक शव पड़ा हुआ है|सुचना के सत्यापन हेतु पुलिस की टीम तेलहदमगी पहाड़ पर पहुंची तो एक सड़े गले अवस्था में एक शव मिला। जिसका निरक्षण करने के बाद ज्ञात हुआ कि शव के हाथों में चूड़ी और गले में मंगलसूत्र है,जिससे शव महिला का होना प्रतीत हुआ ।

 

 

बताया कि शव को घटनास्थल से ही पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। मामले में पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार साहा के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अज्ञात महिला की हत्या कर शव छुपाने के नियत से फेक देने के आरोप में सरैयाहाट थाना में कांड संख्या 31/2023 धारा 302/201/34 भादवि दर्ज किया गया। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी बिनय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापमारी दल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कांड का उद्भेदन 72 घंटे के अंदर करते हुए तकनीकी सेल व गुप्तचरों की मदद से कांड के संदिग्ध अभियुक्त सुबोध कुमार को पूछताछ हेतु पटना जिला के मनेर थाना के ग्राम रामपुर दियारा से मनेर थाना की मदद से हिरासत में लिया गया और सरैयाहाट लाया गया। पुलिसिया पूछताछ में सुबोध कुमार ने बताया कि उक्त शव शेरपुरा ब्रह्माचारी थाना मनेर,जिला पटना बिहार की जीरा देवी उर्फ़ गुड़िया देवी,पति बिनोद महतो का है। जिससे इसका (बिनोद)अवैध संबंध करीब 2 वर्षो से था। उक्त महिला और एक बच्ची प्रिया कुमारी के साथ अपने परिचित मिथुन दास पिता डोमन दास ग्राम बभनी,सरैयाहाट के घर में 12/03/2023 को आये थे। जहां गुड़िया देवी शादी का दबाब बनाने लगी। शादी नहीं करने पर थाना जा कर केस कर फंसाने की बात कहने लगी। जिस कारण सुबोध कुमार ने 23/03/2023 को अहले सुबह जीरा देवी उर्फ़ गुड़िया देवी को सोते अवस्था में कपड़ा से गला दबा कर मार दिया और मिथुन दास और उसके परिवार के चाचा बासुदेव दास, दादा फागु दास एवं चचेरे दादा देवनारायण दास के सहयोग से उक्त महिला के शव को कपड़े में लपेट कर साइकिल में लोडकर गाँव के बाहर स्थित तेलहदमगी पहाड़ पर झाड़ियों में छुपा दिया। मामले में शामिल सभी अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सुबोध कुमार उम्र 39 वर्ष. पिता बलवान सिंह, घर रामपुर दियारा,थाना मनेर,जिला पटना,मिथुन दास, उम्र 23वर्ष, पिता डोमन दास घर बभनी सरैया हाट,बासुदेव दास उम्र 31 वर्ष पिता फागु दास बभनी सरेयाहाट,फागु दास,उम्र 67 वर्ष घर,बभनी,सरैया हाट एवं देवनारायण दास उम्र 58 वर्ष घर बभनी सरैया हाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सायकिल,सुबोध कुमार का जिओ कम्पनी का मोबाईल,शव के पास से चूड़ी /कंगन व मंगलसूत्र बरामद किया गया है ।

Related posts

जामताड़ा का रेस्टोरेंट संचालक निकला साइबर ठग, यूपी पुलिस के रिटायर्ड कांस्टेबल को लगाया 55 लाख का चूना

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा निरंतर जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है कंबल का वितरण

jharkhandnews24

बजट सत्र: वेल में पहुंचकर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने फाड़ा कुर्ता, कहा – क्या इस राज्य में हिंदू होना अपराध है?

jharkhandnews24

एआईएमआईएम की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, कोर कमेटी गठित

jharkhandnews24

संगठनात्मक दायित्व निर्वहन कर 25 दिनों बाद कर्नाटक से हजारीबाग लौटे सदर विधायक

hansraj

वरिष्ठ पत्रकार क्यूम खान की जीवन संगिनी शबनम परवीन (52 वर्ष) की बृहस्पतिवार सुबह 5:30 बजे देहांत हो गया

hansraj

Leave a Comment