May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

रामनवमी जुलूस में खलनायक बने अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद को अविलंब हटाने की मांग ग्रामीणों ने की

Advertisement

*रामनवमी जुलूस में खलनायक बने अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद को अविलंब हटाने की मांग ग्रामीणों ने की*

*पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*

Advertisement

*सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट*

रामनवमी जुलूस के दौरान हल्दीपोखर में घटी घटना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हिन्दू समुदाय ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों ने पोटका अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है हमारी ओर प्रशासन ने नजर रखा जबकि दूसरी ओर संवेदनशील होते हुए भी व्यवस्था में लापरवाही बरती जिसका खामियाजा हिंदू समुदाय की कई सदस्य घायल हुए जिसमें हल्दीपोखर पूर्वी मुखिया देवी कुमारी को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि यह सोची समझी साजिश के तहत हुई है। पहली बार मैं महिला मुखिया होकर महिला दीदियों के सहयोग से रैली में शामिल हुई और मैंने प्रत्यक्ष रूप से देखा की प्रशासन कई जगह पर गलती की है जिस कारण आज मुझे यह गंभीर चोट आई है और हिंदू समुदाय आहत हुआ है। मुखिया देवी कुमारी ने प्रशासन से कहा इतनी शांतिपूर्ण ढंग से रैली के बावजूद हुए घटना पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है, इतनी भीड़ में प्रशासन के रहते हुए यह घटना दर्शाती है प्रशासन ने पक्षपात किया है। विधायक संजीव सरदार गंभीर रूप से घायल देवी कुमारी की हाल चाल जानने उनके आवास पहुंचे एवं आश्वासन दिया दूसरी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। वहीं संसद विद्युत वरण महतो अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद पर जमकर बरसे और कहा प्रशासनिक पद में रहते हुए राजनीति ना करें ।उनकी राजनीति वीडियो फुटेज में साफ साफ दिख रही है। जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा हम ग्रामीणों से अपील करते हैं कृपया शांति बनाए रखें और प्रशासन से कहा जल्द से जल्द दोषी पर कड़ी कार्रवाई करें और अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद को अभिलंब यहां से हटाऐं। उनका रवैया बिल्कुल पक्षपाती है और प्रशासनिक पद में रहकर इस तरह का पक्षपाती रवैया बिल्कुल गलत है जिसे बर्दाश्त करना असंभव है। बाजार बंद पर पूछे जाने पर जिला पार्षद ने कहा यह दुकानदारों एवं संघ की बात है। वही हिंदू समुदाय की ओर से मांग है जब तक अंचल अधिकारी को यहां से नहीं हटाया जाता है और दोषी पर कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक बाजार बंद रहेगा। हल्दीपोखर बाजार पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। बंदे पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है कहीं से भी किसी तरह की आपत्तिजनक घटना घटित नहीं हुई है। सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक संजीव सरदार ,गुंजन यादव ,पूर्व विधायक मेनका सरदार, पार्षद सूरज मंडल, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, गणेश सरदार सुनील महतो ग्रामीणों से वार्ता के लिए पहुंचे हुए थे। पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी,ग्रामीण एसपी,डी एस पी,इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी पोटका एवं कोवाली आदि प्रशासनिक पदाधिकारी अपने दल बल के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।

Related posts

पीडीएस डीलरो पर गहराया आर्थिक संकट, पीएमजीएवाई के 14 तथा एनएफएसए के 6 महीने का कमिशन का नही हुआ है भुगतान

jharkhandnews24

सांप्रदायिक गठजोड़,बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ इण्डिया गठबंधन की बैठक सम्पन्न

jharkhandnews24

बरही डीलर संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, बकाया कमीशन का छाया रहा मुद्दा

jharkhandnews24

एक माह से बिजली ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान

jharkhandnews24

जिला महामंत्री ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री को किया धन्यवाद

jharkhandnews24

टांगराईन लैंम्पस में धान बीज बिक्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन

jharkhandnews24

Leave a Comment