May 19, 2024
Jharkhand News24
Other

महाआरती के साथ पारम्परिक मंगलवारी जुलूस की भव्यता देखकर ऐसा लगा स्वयं धरती पर राम हनुमान संग उतर आये हों

Advertisement

महाआरती के साथ पारम्परिक मंगलवारी जुलूस की भव्यता देखकर ऐसा लगा स्वयं धरती पर राम हनुमान संग उतर आये हों

केशरिया झंडा को लहराते हुए ढोल नगाड़ों के साथ भव्यता लिये पहुंचे सभी अखाड़े के लोग

Advertisement

झारखंड न्यूज़ 24 ब्यूरो रिपोर्ट लोहरदगा

लोहरदगा:केंद्रीय महावीर मण्डल के आह्वान पर मंगलवारी जुलूस में मगंलवार को नगर के लगभग 30 अखाड़ों का एक साथ मिलन स्थानीय शोक विनाशक संकट मोचन मन्दिर, गुदरी बाजार एवं देवी मण्डप मन्दिर पावरगंज चौक में हुआ। जहाँ भगवान राम एवं बजरंग बली का पूजा पाठ एवम महाआरती की गयी। इस दौरान नगर के सभी क्षेत्रों से आये बजरंगी आखाड़ों द्वारा ढोलकों के थाप एवं नगाड़ों की गूँज के साथ राम धुन व बजरंग बली की जय इत्यादि राग पर बाजा बजाया गया। जिसमे युवाओ द्वारा मदमस्त भक्ति में लीन होकर जब सभी अखाड़े के लोग एक साथ बाजा बजाना प्रारम्भ किये तब अखाड़े में शामिल सभी सनातन युवा, बच्चे, बुजुर्ग मदमष्त होकर इस प्रकार झूमें, जैसे साक्षात धरती में भगवान राम व बजररंग बली का अवतरण हो गया हो और सभी उनके भक्तिरस में गोते लगाने को आतुर हों। पूरा वातावरण राममय हो चुका था।
5 साल के बच्चों से लेकर 75 साल के बुजुर्गों का उल्लास व उत्साह देखने योग्य था। सभी ढोलक व नगाड़ो के थाप पर भक्तिरस में डूबकर इस तरह आनन्दित होकर थिरक रहे थे, जैसे उन्हें अपने ईष्ट का दर्शन हो गया हो और लग रहा हो कि जीवन के इस पल में जो शुकुन और सुख है, इससे बढ़कर दुनिया का और कि सुख हो ही नही सकता।
शोक विनाशक संकट मोचन मन्दिर, गुदरी बाजार में पहुंचने वाले अखाड़ों में बजरंग दल,अमला टोली, थाना टोली,शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन, अंबेडकर नगर, तेतर तर, हटिया गार्डेन, तेवारी दुरा, लहेरी मुहल्ला, बरवा टोली, मोटिया संघ, पुराना शुक्र बाज़ार के लोग शामिल हुए जबकि देवी मण्डप मन्दिर पावरगंज चौक में कुटमु, ब्रह्मण्डीहा, धोड़ा टोली, किस्को मोड़, नीम मुहल्ला, नव युवक संघ पावरगंज चौक, बाल्मीकि नगर के लोग सहभगिता निभायी।

Related posts

मोघासाई में हुए हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश , चार आरोपी गिरफ्तार

hansraj

संकरदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बांग्ला भाषा की पढ़ाई सुरु

hansraj

बीएसएल द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑप्शन की सुविधा

reporter

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

reporter

बरकट्ठा से झामुमो की स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

reporter

जरव्सबस्ति शिव मंदिर में यज्ञ करवाने को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक

reporter

Leave a Comment