May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन, थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कई दिशानिर्देश

Advertisement

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन, थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कई दिशानिर्देश

संवाददाता : हजारीबाग

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिया गया। 1.आगामी राम नवमी एवम् रमज़ान के तैयारियों का जायजा लिया तथा अखाड़ों के लिए विभिन्न दिशानिर्देश जारी किए गए. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित सभी पुराने कांडों में आरोपी रहें सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनन कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। 2. पुलिस पदाधिकारियों को मानसिक तनाव से निबटने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ananda.org संस्था के विशेषज्ञों द्वारा पदाधिकारियों को विभिन्न सुझाव दिए गए। 3. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। 4. सिविल कोर्ट के सुरक्षा की नियमित रूप समीक्षा करते हुए सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। 5. अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। 6. महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। 7. नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। वैसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। 8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 9. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलीयों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 10. संगठित अपराध गिरोहों, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ CCA एवं NSA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 11. सरकारी जमीन से संबंधित जितने भी मामले थाना में लंबित है उन्हें यथाशीघ्र संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। 12. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। 13. सभी थाना प्रभारीयों को अपने अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सीसीए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 14. पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए।

Advertisement

Related posts

आजसू पार्टी देवघर जिलाध्यक्ष ने किया गाँवों का दौरा, सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ

jharkhandnews24

मोनालिसा लकड़ा बनीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष

jharkhandnews24

प्राचार्य पर कारवाई एक दिखावा।

hansraj

बकरीद पर्व को लेकर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की बैठक खत्म , सतर्क रहने के दिए निर्देश

jharkhandnews24

हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई

jharkhandnews24

अवैध कोयला उठाव पर लगातार छापेमारी, थमने का नहीं ले रहा नाम

hansraj

Leave a Comment