May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

दो मार्च को होगा जी-20 समिट सम्मेलन, सजी राजधानी

Advertisement

दो मार्च को होगा जी-20 समिट सम्मेलन, सजी राजधानी

संवाददाता : रांची

दो मार्च को होनेवाले जी-20 समिट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। ये सम्मेलन रांची के रेडिशन ब्लू होटल में होना है। आज शाम से ही प्रतिनिधियों का आना शुरू हो जाएगा।वहीं इस बैठक में भाग लेनेवाले विदेशी प्रतिनिधियों में 21 के नाम सोमवार की शाम तक मिल चुका था। ऐसी संभावना है कि एक मार्च तक सूची में कुछ और विदेशी प्रतिनिधियों के नाम सम्मिलित हो। मालूम हो कि भारत ने कई देशों को अतिथि को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधी भी शामिल है। झारखंड सरकार ने इस सम्मेलन को लेकर काफी अच्छी तैयारी की है।

वहीं जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा कड़े इंतजाम को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से चार आइपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है, इनमें मो अर्शी, एच बिन जमां, एस जैन और पुष्कर शामिल हैं. इधर इस समिट को लेकर पुलिस मुख्यालय से रांची पुलिस को 700 अतिरिक्त बल दिये गये हैं, जिनमें 200 पुलिस अफसर व 500 जवान शामिल हैं। इस सतिट के लिए पूरे शहर को पिछले कई दिनों से सजाया जा रहा है और अब लगभग ये तैयारी पूरी हो चुकी हैं। अतिथियों के मन में रांची की एक अच्छी इमेज बने इसका पूरा ख्याल रखा गया है। इसके तहत एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होते हुए होटल रेडिशन ब्लू व होटल रेडिशन ब्लू से अरगोड़ा चौक होते हुए कांके रोड की विशेष साज-सज्जा की जा रही है। मेन रोड पर लगे सभी बिजली के खंभों को रोप लाइट व नियोन लाइट से रोशन कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे शहर में कहीं गंदगी न दिखे, इसके लिए हर दिन दो बार कूड़े का उठाव किया जा रहा है। डिवाइडरों पर आकर्षक फूलों के पौधे व गमले लगाये जा रहे हैं। साथ ही साथ ही जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी की गयी है।

Advertisement

Related posts

एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रोजेक्ट मुस्कान कक्षा में बस्ती के बच्चों ने की चित्रकारी

jharkhandnews24

होटवार जेल अधीक्षक ने धनबाद जेल का प्रभार लेने से किया इनकार

jharkhandnews24

ईडी के बाद अब NIA को भी झारखंड में खतरा, गृह मंत्रालय से गुहार लगाई, मांगी सुरक्षा

jharkhandnews24

बाल संस्कार शिविर का हुआ शुरुवात, हर रविवार होगा शिविर का आयोजन

jharkhandnews24

बरकट्ठा पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

hansraj

मानसून सत्र का तीसरा दिन : सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग

jharkhandnews24

Leave a Comment