May 21, 2024
Jharkhand News24
जिला

मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालन में हो रही असुविधा को लेकर जामताड़ा विधायक को सौंपा ज्ञापन*

Advertisement

*मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालन में हो रही असुविधा को लेकर जामताड़ा विधायक को सौंपा ज्ञापन*

महिला समूह द्वारा पिछले 12 साल से मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र कर रहे संचालित।

Advertisement

शहादत अली ,जामताड़ा

शनिवार को महिला समूह का एक शिष्टमंडल जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से उनके जामताड़ा आवास मे मिलकर मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालन में हो रही असुविधा के संबंध में लंबी वार्ता की। मौके पर महिला समूह कि नेतृत्व कर रही नूपुर सरकार में बताया की जामताड़ा जिले के सभी मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र को महिला समूह द्वारा पिछले 12 साल से सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है।यह योजना शुरू होने से लेकर अब तक राशन जलावन पेयजल घर भाड़ा एवं अन्य सामानों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है इसके बावजूद गरीबों को ₹5 प्रति थाली की दर से खिलाते आ रहे हैं।
साथ ही साथ सभी महिलाएं पढ़े-लिखे नहीं रहने के कारण एंड्राइड मोबाइल नहीं चला पाती हैं एवं डाटा खर्च का भी आर्थिक बोझ पड़ता है। विभागीय कार्यालय से नियमित रूप से निर्देश दिया जा रहा है कि फोटो के आधार पर ही डाल बाद केंद्र का आवंटन मिलेगा।अगर ऐसा निर्देश की अंतिम में तो हम महिला समूह के सदस्यों को अलग आदमी रखने के लिए मजदूरी दिया जाना चाहिए।पूरी बात सुनने के बाद विधायक जी ने महिला समूह के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया की आप लोगों के साथ न्याय होगा। आने वाले बजट सत्र में इस मामले को सरकार के समक्ष पुरजोर ढंग से रखूंगा।12 साल से एक ही व्यवस्था पर काम नहीं किया जा सकेगा। आज महंगाई चरम सीमा पर है और ऐसे में ₹5 में खाना खिला पाना काफी मुश्किल है। आगे विधायक ने कहां कहीं ना कहीं कुछ पदाधिकारी सरकार को गुमराह कर इस तरह की योजना को गलत ढंग से संचालित कर रहे हैं।पर तुम्हें भरोसा दिलाता हूं कि हमारे मुख्यमंत्री काफी गंभीर और दयालु किस्म के हैं। इस मामले को मैं उनके संज्ञान में दूंगा और मुझे भरोसा है कि इस पर सरकार सकारात्मक पहल करेगी।आगे विधायक जी ने कहा की आप लोग मुझ पर भरोसा करें आप लोगों को न्याय अवश्य मिलेगा। जिस भरोसे और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है उस पर में शत-प्रतिशत खरा उतारने का लगातार प्रयास करता आ रहा हूँ।मौके पर नूपुर सरकार वाहा मुनि सोरेन संध्या झा प्रतिभा देवी मोना देवी जसवा देवी मंजू रानी बांधकर गीता देवी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की चौथी बर्सी पर स्मारक दी गई श्रद्धांजलि

hansraj

स्विप्ट कार ने पेड़ में जोरदार मारी टकर एक गंभीर रूप से घायल

hansraj

पंचायत स्तरीय शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए जनसंपर्क जागरूकता अभियान

jharkhandnews24

हजारीबाग 2023 की रामनवमी का हुआ सफल सम्मापन

jharkhandnews24

बंदरिया के आतंक से महुआडीपा के ग्रामीण है परेशान 

hansraj

जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर पायी हेमंत सरकार -विजय शंकर

jharkhandnews24

Leave a Comment