May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न

Advertisement

चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न

प्रतिभावान व आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को सहायता प्रदान संस्थान का उद्देश्य : विनय मिश्रा

Advertisement

झारखंड के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा : रीमा मिश्रा

हजारीबाग –

चाणक्य आईएएस एकेडमी, हजारीबाग की ओर से रविवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गई। चाणक्य आईएएस एकेडमी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग, ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, हजारीबाग, बरही में प्लस टू हाई स्कूल गौरीकरमा, प्लस टू हाई स्कूल विजैया, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरसोत, रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही, बड़कागांव का मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव, झारखंड कॉलेज बड़कागांव, केरेडारी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय केरेडारी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पदमा में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल हाई स्कूल सुरजपूरा, दारू में अलफा कॉर्नर झुमरा, ईचाक का घनश्याम महतो इवनिंग कॉलेज व कटकमदाग में बानादाग हाई स्कूल बानादाग समेत परीक्षा के लिए जिले भर के 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 5 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के इस पहल को बेहतर बताते हुए कहा कि ऐसे परीक्षा से हमसब विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणा भी मिलती है। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ यह परीक्षा लिया गया, उन उद्देश्यों की पूर्ति होता हुआ साफ तौर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दरअसल इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सिविल सेवा परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कराना एवं प्रतिभावान तथा आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है। वहीं संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को हजारीबाग के पाराडाइज़ रिसॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के टॉप 1500 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन विद्यार्थियों 15 से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आने वाले समय में झारखंड के सभी जिलों में कराया जाएगा, ताकि राज्य के सभी जिलों के विद्यार्थी को भी सिविल सेवा जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सके। इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी 15 केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई गई। जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार के साथ साथ चाणक्य आईएएस एकेडमी के सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार, सुभाष कुमार, दिनेश कुमार, गौतम कुमार, आनंद सिन्हा, आकाश कुमार, रतनदीप कुमार, रंजीत कुमार, सानिया, नजान, राकेश मिश्रा, मोहन कुमार, रमेश कुमार व मनीष कुमार की अहम भूमिका रही।

Related posts

कांडी ब्लॉक स्टाफ क्वार्टर में अपराधियों द्वारा गोली चलाया गया।

hansraj

परिवार नियोजन अभियान पखवाड़ा को लेकर नारायणपुर सीएचसी में से निकाली गई जागरूकता रथ

hansraj

महानगर कांग्रेस कमेटी ने मनाया बूथ संख्या 244,245,246 पर कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस

jharkhandnews24

लोहरदगा भूमि पुत्र संसद धीरज प्रसाद साहू ने कुडु पश्चिम से जिला परिषद को सम्मानित किए।

hansraj

हजारीबाग धर्मप्रान्त की रजत जयंती का हुआ आयोजन, आदिवासी संस्कृति एवं नाचगान को दर्शाया गया

hansraj

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रौशन लाल चौधरी से रामगढ़ के आजसू नेताओं ने की औपचारिक मुलाकात

hansraj

Leave a Comment