May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

जिला पलायन श्रोत केंद्र शिविर आयोजित, महीला मुक्ति संस्था और जन साहस ने चलाया जागरुकता अभियान

Advertisement

जिला पलायन श्रोत केंद्र शिविर आयोजित, महीला मुक्ति संस्था और जन साहस ने चलाया जागरुकता अभियान

शिव शंकर शर्मा

Advertisement

इचाक : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराना इचाक पंचायत भवन में महीला मुक्ति संस्था ने चलाया जिला पलायन श्रोत केंद्र। महिला मुक्ति संस्था के फील्ड ऑपरेटर सतेन्द्र यादव ने बताया की मजदूर प्रवास से पूर्व अपने पंचायत में पंजीकृत करवा कर बाहर निकले। जिससे प्रवास के बाद कैसे सुरक्षित रह सकते है । कार्य स्थल पर कैसे सुरक्षित रहना है । कार्य के दौरान क्या करना है।जनसाहस मजदूर हेल्फ लाइन नंबर 18002000211 के बारे में बताया गया और महिला हेल्प लाइन नंबर180030002852 महिलाओं से संबंधित या शोषण के विरुद्ध महिला हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर सकते हैं । जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर मजदूरों के लिए कितना मददगार है।नंबर पर बात करके प्रवासी मदद ले सकते हैं। जन साहस के साथी महेश वैद्य ने बिल्डिंग ऑथर कंट्रक्शन वर्कर कार्ड के बारे बताया गया, बाल श्रम के बारे में बताया गया, इ श्रम कार्ड के बारे में बताया। मानव तस्करी, बंधुआ मजदूर, सामाजिक सुरक्षा के बारे में जैसे की वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गईं। सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा सरकारी योजना लेने के लिए कहां से मदद ले सकते है इत्यादि जानकारी दिया गया। मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए जन साहस और सहयोगी संस्थाओं द्वारा प्रवासी मजदूर सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत यह हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध करवाई गई है । विवाद या आपदा के समय सहायता अथवा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए, मजदूर और उनके परिवार इस नंबर पर निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आदि की सहायता इस टोल फ्री नंबर पर संस्था के द्वारा किया जाता है। बैठक में शामिल विकाश पासवान, सुभाष कुमार ,सचिन कुमार, नंदू पासवान, अनीता देवी, आकाश कुमार ,अर्जुन पासवान, अंकित कुमार, जूही प्रवीण, सरिता कुमारी ,राजेश पासवान, संजय, पार्वती समेत कई लोग मौजूद थे।

Related posts

हजारीबाग के प्रतिष्ठित मटवारी हाउस कंपाउंड की रहने वाली सुमीरखा प्रसाद का हुआ परलोक गमन

jharkhandnews24

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही एक कि मौत

hansraj

विक्षिप्त बालक मिराज उदौला रहमान घर से 9 अप्रैल से है लापता संवादाता एजाज अहमद

hansraj

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे बाबा दरबार

hansraj

बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से 11 वर्षीय थैलेसीमिया बच्चे को कराई गई रक्त उपलब्ध

hansraj

गाडिलोंग पंचायत से प्रयाग राम बने निर्विरोध उपमुखिया

hansraj

Leave a Comment