ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही एक कि मौत
संवाददाता तारिक अनवर बोरियो साहिबगंज झारखंड
साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो प्रखंड के दनवार गांव के समीप बुधवार को मुख्य सड़क पर एक ट्रक के द्धारा मोटरसाइकल से टक्कर लगने के कारण घटना स्थल पर ही सिमोन मरांडी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग दोपहर बारह बजे के आसपास दानवार स्तिथ हिमालयन अकादमी के पास ट्रक गाडी संख्या बी आर 01 जी 4907 के द्वारा मोटरसाइकल गाड़ी संख्या जे एफ 17जे 3181के टक्कर लगने पर घटना स्थल में ही सिमोन मरांडी उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई। वही घटना में मधु हंसदा उम्र 30 वर्ष ओर सोरेन हेंब्रम उम्र 20 वर्ष को काफी चोट लगने के करन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया हैं। खबर मिलने तक पुलिस के द्वारा मिर्तक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जा चुके थे। मृतक सिमोन मरांडी पुआल का रहने वाला है।