October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही एक कि मौत

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर ही एक कि मौत

संवाददाता तारिक अनवर बोरियो साहिबगंज झारखंड

Advertisement

साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो प्रखंड के दनवार गांव के समीप बुधवार को मुख्य सड़क पर एक ट्रक के द्धारा मोटरसाइकल से टक्कर लगने के कारण घटना स्थल पर ही सिमोन मरांडी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग दोपहर बारह बजे के आसपास दानवार स्तिथ हिमालयन अकादमी के पास ट्रक गाडी संख्या बी आर 01 जी 4907 के द्वारा मोटरसाइकल गाड़ी संख्या जे एफ 17जे 3181के टक्कर लगने पर घटना स्थल में ही सिमोन मरांडी उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई। वही घटना में मधु हंसदा उम्र 30 वर्ष ओर सोरेन हेंब्रम उम्र 20 वर्ष को काफी चोट लगने के करन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया हैं। खबर मिलने तक पुलिस के द्वारा मिर्तक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जा चुके थे। मृतक सिमोन मरांडी पुआल का रहने वाला है।

Related posts

नेहरू युवा केन्द्र हजारीबाग के तत्वाधान में हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडो में चलाया गया कैच द रैन कार्यक्रम हजारीबाग- नेहरू युवा केन्द्र, हजारीबाग के तत्वाधान में विभिन्न प्रखंडो में कैच द रैन कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक , गायन ,दीवार लेखन, डोर टू डोर कैंपेन , चौपाल, प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला युवा अधिकारी रूद्र शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर जल शक्ति अभियान कैच द रेन की शुरुआत की है और कहा है कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों और जल संपर्क पर निर्भर है उन्होंने कहा कि जल के प्रभावी संरक्षण के बिना भारत का तेजी से विकास संभव नहीं है । देश में बारिश का ज्यादातर पानी बर्बाद होने पर अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे पूर्वज हमारे लिए जल छोड़कर गए । हमारी जिम्मेदारी है कि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसका संरक्षण करें । चिंता की बात है कि भारत में वर्षा का अधिकतर पानी बर्बाद हो जाता है । बारिश का पानी हम जितना बचाएंगे, भूजल पर निर्भरता उतनी ही कम हो जाएगी । इसलिए जल को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक युद्ध स्तर में काम कर रहे है ।

jharkhandnews24

जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व इंस्पेक्टर ने किया बैठक, ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का किया मांग

hansraj

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

hansraj

प्राचार्य पर कारवाई एक दिखावा।

hansraj

लालमटिया मे मुसहर लोग आपस में भिड़े भाला से 2 लोग घायल, आरोपी परिवार के साथ हुआ फरार

hansraj

रक्त खरीद बिक्री संबंधित मामले के आधार पर प्रतिदिन बिना पूर्व सूचना के नगर थाना के पदाधिकारियों द्वारा आकर ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों को उठाकर ले जाया जा रहा है।

hansraj

Leave a Comment