May 17, 2024
Jharkhand News24
जिलाराजनीति

सिद्धु- कान्हू की प्रतिमा पर जेएमएम का झंडा लगाने का भाजपा ने किया विरोध, घंटों चला हंगामा

Advertisement

हूल दिवस के मौकें पर सिद्धु- कान्हू की प्रतिमा पर जेएमएम का झंडा लगाने का भाजपा ने किया विरोध, घंटों चला हंगामा

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

जमशेदपुर- हूल दिवस के मौके पर गुरुवार को जमशेदपुर के भुइंयाडीह स्थित सिद्धु-कान्हू के प्रतिमा पर झामुमो के द्वारा झंडा लगाने पर भाजपा कार्यकर्ता में रोश का माहौल है । वही विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए । इस दौरान भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के अलावा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , भाजपा जिला कमिटी हूल दिवस के मौके पर शहीद सिद्धु-कान्हू के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे । जहां उन्होंने शहीद के प्रतिमा के उपर झामुमो का झंडा लगा पाया । जबकि माल्यार्पण के बाद तमाम भाजपा के कार्यकर्ता प्रतिमा के नीचे ही इसके विरोध मे धरने पर बैठकर प्रदर्शन करते नजर आए । जबकि मौकें पर मौजूद गुंजन यादव ने बताया कि झामुमो के नेतागण शहीद का अपमान कर रहें है। शहीद की प्रतिमा पर किसी पार्टी का झंडा नहीं हो सकता है । वही जैसे ही इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल को दी गई। वैसे ही वे मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने में जुट गए । इधर, झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने अपने कार्यकर्ताओं के तरफ से भाजपाइयों से माफी मांगी और झामुमो के झंडे को नीचे उतरवाया । जिसके बाद भाजपाइयों ने धरना समाप्त किया । दुलाल भुइयां ने कहा कि किसी कार्यकर्ता ने भूलवस वहां पार्टी का झंडा लगा दिया था, जिसे हटा दिया गया है ।

Related posts

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में 9 वीं विश्व अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाई गई

hansraj

10 नवंबर को भाजपा करेगी ब्लाक का घेराव बृहद रूप से किया जाएगा आंदोलन, शामिल होंगे हज़ारों हजार कार्यकर्ता

hansraj

भारतीय जनता पार्टी मधुपुर बलिदान दिवस को मनाया गया

hansraj

डांडिया नाइट सेशन 2 का हुआ सफल आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

hansraj

प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना विषय पर वेबी नार का आयोजन

hansraj

तीन वर्षीय डिप्लोमा के लिए आईसेक्ट विश्वविद्यालय को एआईसीटीई से मिली मान्यता

jharkhandnews24

Leave a Comment