May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

झारखंड हाई कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के वकील ने कहा- समन में नहीं है स्पष्टता, 13 अक्टूबर को ईडी रखेगी अपना पक्ष

Advertisement

झारखंड हाई कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के वकील ने कहा- समन में नहीं है स्पष्टता, 13 अक्टूबर को ईडी रखेगी अपना पक्ष

संवाददाता : हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दाखिल क्रिमिनल रिट याचिका पर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई । चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और जाने माने राजनीतिज्ञ पी चिदंबरम ने पक्ष रखा । उन्होंने ईडी के समन पर सवाल खड़ा किया । मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी । हेमंत सोरेन की तरफ से पक्ष रख रहे अधिवक्ता पी चिदंबरम ने ईडी के समन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को दिए जा रहे समन में स्पष्टता नहीं है ईडी के द्वारा उन्हें आरोपी के रूप में बुलाया जा रहा या गवाह के रूप में यह स्पष्ट नहीं है सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पी चिदंबरम यह दलील कोर्ट के समक्ष रखते नजर आए । वहीं ईडी की ओर से एस के राजू ने भी वर्चुअल मोड में पक्ष रखा ।‌ दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को निर्धारित की है अधिवक्ता धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 अक्टूबर को ईडी को पक्ष रखने के लिए हाई कोर्ट ने कहा है ‌। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से यह कहा गया कि ईडी ने जो समन जारी किया है वह वैध नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ना तो कोई एफआईर दर्ज है और ना ही कोई आरोपी या गवाह वो हैं ऐसे में ईडी समन क्यों भेज रहा है स्पष्ट नहीं है गौरतलब है कि पिछली सुनवाई 6 अक्टूबर को थी, जिसमें कोर्ट ने याचिका में पाये गए सभी डिफेक्ट दूर करने का निर्देश दिया था‌। हाई कोर्ट में ईडी के समन के खिलाफ दी गई चुनौती में प्रार्थी द्वारा पीएमएलए एक्ट 2002 की धारा 50, 63 की वैधता को चुनौती दी गई है ।

Related posts

जाति प्रमाण पत्र मामले में विधायक समरी लाल की अंतरिम राहत बरकरार

jharkhandnews24

बीज घोटाला मामले में‌ मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दोबारा कोर्ट में दस्तावेज प्रस्तुत किये, 22 जुलाई को अगली सुनवाई

jharkhandnews24

छठ पूजा से लौट रहे 6 लोगों को सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में गोलियों से भूना, 2 की मौत, 4 घायल

jharkhandnews24

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको का 15वां दिन धरना प्रदर्शन जारी, दीपक प्रकाश हुए शामिल

jharkhandnews24

झारखंड में हर दिन संगठित आपराधिक गिरोह के 16 ठिकानों पर एटीएस कर रही छापेमारी, 80 का सत्यापन, 11 गिरफ्तार

jharkhandnews24

खलारी में सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या

jharkhandnews24

Leave a Comment