May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग व अमानत का कोर्स शुरू, नामांकन जारी

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग व अमानत का कोर्स शुरू, नामांकन जारी

यूजी, पीजी व डिप्लोमा के कोर्सों में भी नामांकन जारी

हजारीबाग

सत्र 2023-24 से डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और अमानत के कोर्स आईसेक्ट विश्वविद्यालय में शुरू किए गए हैं। तीन वर्षीय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेक्निकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग के लिए विश्वविद्यालय में नामांकन लिए जा रहे हैं। अमानत के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी नए सत्र से संचालित है। जबकि यूजी, पीजी व डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सों में भी आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में नामांकन जारी है। उक्त जानकारी देते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि बीए, एमए के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान व अन्य ऑनर्स के साथ विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं। वहीं बीएससी व एमएससी के अंतर्गत फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी व जुलॉजी में विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं। डॉ गोविंद ने बताया कि इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में बीलीब, एमलीब, डीसीए, पीजीडीसीए, पीजीडीआरडी, बीजे, एमजे व योग में डिप्लोमा की पढ़ाई आईसेक्ट विश्वविद्यालय से विद्यार्थी पूरा कर सकते हैं। वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कई व्यवसायिक कोर्स भी संचालित हैं, जिसमें बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीपीए, एमपीए, बीएफए, एमएफए, एम इन एजुकेशन व एमए इन योगा के कोर्स हैं। इन व्यवसायिक कोर्सों में भी विद्यार्थी नामांकन कराकर पढ़ाई पूरी कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। बीकॉम व एमकॉम के लिए भी विद्यार्थी आईसेक्ट विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। डॉ गोविंद ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय कैंपस आकर या 8252299990, 8292846702, 8404884433 पर संपर्क कर नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

Related posts

सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर आयुक्त ने कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 17 लाभुकों के बीच एक करोड उन्चास लाख अड़तीस हज़ार तीन सौ इक्यावन रू के परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

jharkhandnews24

कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच

jharkhandnews24

जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के सराहनीय सेवा के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने किया सम्मानित

jharkhandnews24

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र – निसार खान

jharkhandnews24

गोड्डा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर

hansraj

Leave a Comment