गोड्डा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
झारखंड न्यूज़ 24 गोड्डा
संवाददाता- दिवाकर कुमार शर्मा
घटना बीती रात करीबन 12:00 बजे की बताई जा रही है बांका जिला ग्राम चिलमी के रहने वाले राजाराम यादव पथरगामा ससुराल जा रहे थे इसी क्रम रात करीबन 12:00 बजे गोड्डा स्थित कझिहा पुल पर अज्ञात चार लोगों ने राजाराम यादव को रोककर मारपीट कर पैसा मोबाइल और ग्लैमर गाड़ी छीन कर भागने में सफल रहा राजाराम यादव ने बताया मेरा गाड़ी लेकर पुल से उत्तर साइड की ओर भाग गया मारपीट के दर्द से काफी परेशान था किसी तरह बजरंगबली आस्थान पर मैं रात भर बिताया सुबह होते हैं ग्रामीणों की मदद से हॉस्पिटल लाया गया आश्चर्य की बात तो यह है की रात में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी घूमते हुए भी अगर कझिहा पुल पर मारपीट और गाड़ी छिनतई की घटना हो जाती है तो गोड्डा वासियों के लिए के लिए खतरे का निशान हैं
गोड्डा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
Advertisement
Advertisement