May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्षी दलों की अहम बैठक में करेंगे शिरकत

Advertisement

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्षी दलों की अहम बैठक में करेंगे शिरकत

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। वे बेंगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस ने सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में सोनिया गांधी के साथ- साथ लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल रहेंगे। इस भोज में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं। वह 18 जुलाई को विपक्ष की होनेवाली बैठक में शामिल होंगी। 17 जुलाई की शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी। 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। इस बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सभी नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।

Advertisement

भाजपा ने साधा विपक्षी एकता की बैठक पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने विपक्षी एकता की इस बैठक पर निशाना साधते हुए कहा, इससे पहले भी पटना में भोज भात हुआ है। यह पूरी तरह पर्यटन हो रहा है। जितने भी विपक्षी पार्टी के लोग एकजुट हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर नेता या तो बेल पर बाहर हैं या उनके सगे संबंधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। यह विपक्षी एकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के विरुद्ध है। ये भले एकजुट दिखते हैं लेकिन हैं नहीं देखना ये है कि पहले कौन यू टर्न लेता है। सभी को याद होगा कि केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जायेंगे। इन पार्टियों को आंकड़ों के आधार पर भी देखेंगे तो वो कमजोर है। आंकड़ों के लिहाज से कई विपक्षी पार्टियों के कोई सांसद नहीं है। अगर किसी के हैं भी तो संख्या कम है। हमारी बैठक भी होने वाली है उसमें 365 से 370 सांसद शामिल हों रहे हैं।

Related posts

मारवाड़ी महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

jharkhandnews24

पीरटांड़ गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि केशव पाठक ने विभिन्न पंडालों का किया दौरा

jharkhandnews24

झारखंड में कल मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि,

jharkhandnews24

महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित “श्री शिव बारात” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

jharkhandnews24

झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में 30 अक्टूबर को होगी समीक्षा बैठक

jharkhandnews24

आने वाले समय में बदल जाएगी दुनिया की तस्वीर – डॉ मनोज कुमार

jharkhandnews24

Leave a Comment