May 20, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, शहीद डिप्टी कमांडेंट के साथ मुठभेड़ में था शामिल

Advertisement

नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, शहीद डिप्टी कमांडेंट के साथ मुठभेड़ में था शामिल

 

Advertisement

संवाददाता : लातेहार

 

पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है। नक्सली अपने को सुरक्षित करने के लिए अब पुलिस की शरण में आने लगे हैं। गुरुवार को उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सत्येंद्र पलामू जिले के पांकी का रहने वाला है। वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वीके त्रिपाठी और द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया ने शॉल प्रदान कर सत्येंद्र का आत्मसमर्पण करवाया। दरअसल, एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव पिछले 4 वर्षों से नक्सली संगठन जेजेएमपी के साथ मिलकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट और अन्य अधिकारियों के द्वारा सत्येंद्र को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया गया। बाद में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा उसे सरकार के आत्मसमर्पण नीति से मिलने वाले फायदों की भी जानकारी दी गई। जिसके बाद इसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं सीआरपीएफ के कमांडेंट वीके त्रिपाठी ने बताया कि एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव के परिजनों ने उनसे संपर्क किया और आत्मसमर्पण करवाने की अपील की। इसके बाद सत्येंद्र को सरकार के आत्मसमर्पण नीति के लाभ की जानकारी दी गई। इसके बाद गुरुवार को इसने आत्मसमर्पण कर दिया। बताया गया कि आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली सत्येंद्र उरांव 3 वर्ष पहले हुए पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में भी शामिल था। इस मुठभेड़ में जगुआर के डिप्टी कमांडेंट भी शहीद हो गए थे। इसके अलावा कई अन्य मुठभेड़ में भी वह शामिल था। आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली सत्येंद्र उरांव को पुलिस के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Related posts

सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 9 जवानों की हुई मौत

jharkhandnews24

साढ़े तीन लाख की ब्राउन सुगर के साथ दो ड्रग पैडलर अरेस्ट, सैंपलिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

hansraj

सड़क दुर्घटना में दो युवको की दर्दनाक मौत

hansraj

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

jharkhandnews24

सिमडेगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

jharkhandnews24

पुलवामा आतंकी हमले के चौथी बरसी पर सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने अनाम शहीदों को किया मौन सलाम

hansraj

Leave a Comment