May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

जन अधिकार पार्टी (लो०) की एक अहम बैठक की संपन्न, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

Advertisement

जन अधिकार पार्टी (लो०) की एक अहम बैठक की संपन्न, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

संवाददाता : बोकारो

शिवाजी कॉलोनी सेक्टर 9, 3 स्ट्रीट के पीछे बोकारो झारखंड में जन अधिकार पार्टी (लो०) की एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (लो०) डॉ पी नैयर उपस्थित रहे। डॉ पी नैयर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जन अधिकार पार्टी राज्य के सभी जिलों में काफी जोर-शोर से अपने संगठन का विस्तार कर रही है इसी क्रम में आज बोकारो जिले में सेक्टर 9 में सैकड़ों युवाओं के बीच जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बातों को रखा डॉ नैयर मे सभा के संबोधन में बताया कि जमाना युवाओं का है शहर युवाओं का है और समस्याएं भी युवाओं के हैं। आपके हर समस्या में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनादेश के अनुसार पूरी तत्परता के साथ सभी मुद्दों पर खड़ी है। ज्ञात हो कि अभी वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा बनाई जा रही नियोजन नीति के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रांची राज्यपाल महोदय से मिलकर और नियोजन नीति का विरोध किया और यहां के युवाओं के हित में जो कानून बनना चाहिए उस पर अमल करने की बात कही। आज भी आजादी के इतने सालों बाद झारखंड अलग हुआ फिर भी यहां के युवा पलायन कर रहे हैं इस को रोकना होगा काम यहां भी है। वर्तमान सरकार की इच्छाशक्ति की कमी है। मैं वादा करता हूं कि आने वाले समय में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक सभी जिलों में अपना कैंपेनिंग कर कर युवाओं के रोजगार के क्षेत्र में व्यवसाय के क्षेत्र में तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करेगी विकास के लिए आगे डॉ नैयर ने बताया बोकारो शिक्षा का अभिन्न अंग है राज्य के ही नहीं बल्कि बगल राज्यों के छात्र-छात्राएं यहां आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन जितने भी पब्लिक स्कूल हैं यहां के पेरेंट्स यहां के माता-पिता कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं अपने बच्चों के एडमिशन के लिए और इस एडमिशन के मौके पर बच्चों के माता-पिता का दोहन हो रहा है सैकड़ों दलाल अपने-अपने ढंग से पैसे लेकर शिक्षा को बंधक बनाए हुए हैं । बावजूद गरीब बच्चों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है पूरे जिले के सभी पब्लिक स्कूलों में राज्य के सभी पब्लिक स्कूलों में जन अधिकार पार्टी (लोo) इस मुद्दे पर आवाज उठाएगी कि गरीब के बच्चों को भी बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए। समान शिक्षा की नीति बननी चाहिए और इस बैठक में इस मौके पर युवाओं ने पूरे जोश खरोश के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर का स्वागत करते हुए कहा कि हमने वर्तमान सरकार व केंद्र की सरकार से तंग आकर जन अधिकार पार्टी के लोकतांत्रिक की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आने वाले समय में निश्चित रूप से अपना बहुमूल्य मत हम लोग बेकार नहीं जाने देंगे और जन अधिकार पार्टी को भरपूर जनादेश देकर इस पार्टी को विधानसभा में भेजने का कार्य पूरे राज्य से करने का काम किया जाएगा।

Advertisement

आज इस बैठक में विशेष रूप विशेष रूप से हम तो हैं l परदेस प्रधान महासचिव रामजतन कुशवाहा उर्फ (रामू जी) अशोक कुमार, डिगिल, प्रदीप कुमार, अमित, भारती, रवि महतो, विकी कुमार, सूरज कुमार, तेजू लोहार, विशाल कुमार, राजा कुमार, विरसा लोहार, रोहित सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता ने अपने कार्यालय का किया उद्घाटन

hansraj

चाईबासा में सुरक्षा बलों व नक्सलियों की मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मेडिका में था इलाजरत

jharkhandnews24

खरकोटा पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का हुवा शपथ ग्रहण

hansraj

भारतीय जनता पार्टी मधुपुर बलिदान दिवस को मनाया गया

hansraj

किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 को भारत बंद का समर्थन करेगी सीपीआई

jharkhandnews24

राष्ट्रस्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार, जागरूकता अभियान 2024 का किया गया आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment