May 18, 2024
Jharkhand News24
धर्म

गेड़िया कालीजंर मन्दिर परिसर में चड़कमेला उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न

Advertisement

गेड़िया कालीजंर मन्दिर परिसर में चड़कमेला उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न

झारखंड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गेड़िया कालीजंर मन्दिर परिसर में शनिवार को चड़कपूजा मेला, उत्सव शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ । कोविड-19 का संभावित कहर से निजात मिलने से इसबार झारखंड और बंगाल से दुकानदार, मेला प्रेमी तथा श्रद्धालु काफी अधिक संख्या में पहुंचे। यह बात दीगर है कि लगभग 40 हजार से अधिक लोगों की भीड़ दिखने को मिला के। विधि व्यवस्था बनाए रखने में आयोजक कमेटी तथा पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। हालांकि जिला का इस प्रमुख मेला में बाबा की महिमा और डर से भी वातावरण शांत बना हुआ था। क्षेत्र के लोगों ने भी जमकर खरीदारी की। गौरतलब है कि साल में एक बार लगने वाले इस चड़क मेला में मौत का कुंआ, मीना बाजार, मिनी सारकेश, फोटो शूट मनिहारी का दुकान, मनोरंजन, जलपान स्टाॅल के अलावा पत्थर, मिट्टी के बर्तन, मूर्ति, बांस के पंखे, मेढ़ा से लेकर कुटीर उद्योग से निर्मित सामग्री का प्रदर्शनी भी लगाया जाता है। यही कारण है कि रोजगार के दृष्टिकोण से भी यह मेला काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इतना ही नहीं संथाली जात्रा का भी आयोजन किया गया था । क्षेत्र के लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। पुरानी परंपरा के अनुसार क्षेत्र के शिव भक्तों ने बाबा के दरबार में कांटो के बिछावन पर उछलना,आग लेकर खेलना तथा मंदिर के निकटस्थ जलाशय से जल लाकर बाबा का अभिषेक करना आदि धार्मिक करतब काफी उत्साह के साथ किया गया। प्राचीन परंपरा के अनुसार कालीजंर के भक्तों द्वारा आज विशेष पूजा किया गया है अंतिम दिन बाबा कालीजंर को बकरा बलि के साथ पूजा का समापन भी पूरे विधि विधान के साथ किया गया इस नजारे को देखने के लिए भक्तों के अलावा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार अपनी अपनी मन्नत के अनुसार महिला व्रती दीया जला कर रात भर बाबा की उपासना करती रही। इसबार व्रतियों की संख्या अधिक होने के कारण मंदिर परिसर के अलावा 12 एकड़ क्षेत्र में फैले खुला मैदान में उन्हें बाबा की उपासना में रातभर मग्न रहना पड़ा। हालांकि कमेटी द्वारा मंदिर परिसर के बाहर भी चकाचक रोशनी और राउंड का इंतजाम किया गया था।ज्ञात हो कि अहले सुबह भक्तों ने मन्नत के अनुसार अंग छेदन कर उसमें धागे पीरोते हुए बाबा मंदिर की परिक्रमा किया तथा नियमजल ग्रहण करने के साथ व्रत पूर्ण किया । पूजा के सफल आयोजन को लेकर मन्दिर कमेटी काफी सक्रीय देखे गए। ऐसा कहा जाता है कालीजंर बाबा के समक्ष माँगी गई कोई भी मन्नत अधूरी नही रहती । इसलिए वार्षिक पूजा में काफी भीड़ देखने को मिला एंव मेला में शामिल होने के लिए दूर- दूर से लोगों का जुटान होता है । मेला में जल सेवा शिविर का आयोजन एकता ग्रुप गेड़िया की और से किया गया था ।

Advertisement

Related posts

कुख्यात PLFI उग्रवादी डेबरा बरजो गिरफ्तार: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के हत्थे चढ़ा, 8 अलग-अलग मामलों में 3 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

Admin

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में राम नवमी पूजा के अवसर पर पदयात्रा महारैली निकाला गया, काफ़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद।

reporter

बांग्ला क कीर्तन से पुरे क्षेत्र मे भक्ति मय का माहौल

reporter

हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक बड़ा अखाड़ा मंदिर प्रांगण में हुई सम्पन्न

hansraj

गेड़िया कालीजंर मन्दिर परिसर मे पूजा करने एवं मेला देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

reporter

सैकड़ों हनुमान चालीसा पुस्तिका का किया गया वितरण

jharkhandnews24

Leave a Comment