May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के संस्थापक की निधन

Advertisement

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के संस्थापक की निधन

पर कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में शोक सभा का आयोजन 

Advertisement

 

बड़कागांव रितेश ठाकुर

 

राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हरली के संस्थापक सह प्रधानाध्यापक माधव प्रताप सिंह के निधन पर कर्णपुरा महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्णपुरा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर कृत्तिनाथ महतो, आनंदा कॉलेज के डॉक्टर मृत्युंजय कुमार वर्मा एवं मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स हजारीबाग के डॉक्टर दशरथ यादव, कर्णपुरा महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर ज्योति जलघर सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियो, छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि स्वर्गीय माधव प्रताप सिंह शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिए, वे अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान थे। अन्नदा कॉलेज के डॉक्टर मृत्युंजय प्रसाद ने कहा कि शिक्षा में अमूल परिवर्तन करना जीवन के लिए लाभदायक है। मार्खम कॉलेज के डॉक्टर दशरथ यादव ने कहा शिक्षा का अलख जगाना ग्रामीण क्षेत्रों में लाभदायक है। प्रोफेसर ज्योति जलधार ने कहा स्वर्गीय माधव प्रताप सिंह शिक्षा प्रेमी थे, संस्थापक होने के नाते विद्यार्थियों को दया प्रेम रखते थे, वे सदा याद किए जाएंगे। शोक सभा में प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर कीर्ति नाथ महतो, आनंदा महाविद्यालय के डॉ मृत्युंजय कुमार वर्मा, प्रोफ़ेसर दशरथ यादव, पूर्व प्रभारी प्राचार्य ज्योति जलधर, प्रो.निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर सुरेश महतो, प्रो. फजरूद्दीन अहमद, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर अनू कुमारी, प्रोफ़ेसर पवन कुमार, प्रोफ़ेसर ललिता कुमारी, प्रो चंद्रशेखर राणा, प्रो० ऋतुराज दास, सनवीर कुमार, नेमधारी राम, अनिता देवी, धनुनाथ प्रसाद के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

चौपारण के सियरकोनी में 20 जून को आयोजित होने वाले रथ यात्रा महामहोत्सव में आने का न्यौता विधायक मनीष जायसवाल को दिया

jharkhandnews24

सांडी के अभिनव कुमार चौधरी को मिला जेपीएससी में 132वां रैंक, हर्ष का माहौल

hansraj

प्राचार्य पर कारवाई एक दिखावा।

hansraj

बारिश से गिरा मिट्टी से बना हुआ घर नही मिला अभी तक कोई आवास योजना का लाभ।

hansraj

सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मृत्‍य पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया गहरा दुख

hansraj

सुनीता कच्छप प्रखंड प्रमुख और दीपिका लकड़ा उप प्रमुख निर्वाचित

hansraj

Leave a Comment