अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी शिमला गेटी थिएटर हॉल में शहर के आर्टिस्ट टिंकू की पेंटिंग हुई प्रस्तुत
परदर्शनी में यूएई, दुबई यूक्रेन सेरीया, अलगेरिया, स्पेन, बांग्लादेश, बेनिन, इन देश के आर्टिस्ट भी भाग लिए
हजारीबाग-
23rd अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग प्रदर्शनी शिमला गेटी थिएटर हॉल में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन 6 से 11 अप्रैल तक किया गया। जिसका आयोजक चारुकृत आर्ट एकेडमी के प्रत्युष बाग, और टोबिओविमान के सांखा बिस्वास ने इतने बड़े स्तर पर छोटे बड़े कलाकारो को मंच देने का कार्य किया।
तथा विदेशो से आए कलाकारो से मिलने का भी मौका मिला। जिसमें से भारत के कई जगहों तथा विदेश के कई देशो से आए कलाकारो जैसे यूएई, बंगलादेश, दुबई, यूक्रेन, सेरिया, स्पेन, बेनिन के कलाकार वा फोटोग्राफर ने इस प्रदर्शनी में भाग लिए। बता दे की इस प्रदर्शनी में झारखंड से हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू, कोडरमा के मुकेश कुमार, रांची के मनीष कुमार महतो और रामगढ़ के निधि वनसल इन चार कलालकरो की पेंटिंग प्रदर्शनी में लगी। सभी कलाकारो की पेंटिंग एक से बढ़कर एक कलाकृति रही क्योंकि विदेशो से आए कलाकारो से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा था।
बता दे की मुख्य अतिथि डॉ.गुलाब सिंह नरवाल के द्वारा प्रदर्शनी के लास्ट दिन में सभी को मोमेंटो सर्टिफिकेट कैटलॉक देकर सम्मानित किया गया।