May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

जीवंत चित्रण प्रदर्शन झाकियों ने मोहा भक्तों का मन

Advertisement

भवानी मुहल्ला को बेस्ट झांकी का पुरस्कार मिला

झारखण्ड न्यूज24
संवाददाता

Advertisement

टंडवा :औद्योगिक नगर टंडवा प्रखंड में मयार्दा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव महारामनवमी और बासंती दुर्गा पूजा के अवसर पर वर्षों से आयोजित ऐतिहासिक टंडवा रामनवमी मेला में शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों अखाड़ों से सैकड़ों महावीरी झंडा दर्जनों झांकी व पारंपरिक हथियार के साथ हजारों हजार राम भक्त का जनसैलाब पहुंचकर टंडवा बाजार टांड मेले में अपना-अपना सनातन आधारित कला का प्रदर्शन किया गया वही झाकियों के जीवंत चित्रण ने सबका मन मोह लिया। साथ ही साथ कई लोगों ने लाठी समेत पारंपरिक हथियारों का बेहतर कला प्रदर्शन किया जिसे श्री दुर्गा पूजा महासमिति टंडवा की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुये हौसले को बुलंद किया। पुरा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारे से राममय हो गया।वही त्यौहार को शांतिपूर्वक, हर्ष उल्लास के साथ मनाने को लेकर टंडवा प्रशासन व पुलिस अलर्ट रहे। जिसको लेकर प्रखंड के दर्जनों स्थानों पर जिला प्रशासन के निर्देशन में सीसी कैमरा लगाकर निगरानी की गयी।

मेले में कहां-कहां से पहुंचे, जुलूस व झांकी

टंडवा बाजार टांड चैती दशहरा, रामनवमी मेला स्थल में चारो दिशा व छोर से,देवी मण्डप अखाडा चट्टी गारिलौंग शहीद चौक,झंडा चौक अखाडा,धर्मवीर क्लब अखाडा,न्यू सीमांत क्लब अखाडा ग्वालटोली,न्यू ज्योति क्लब अखाडा,संग्राम क्लब अखाडा पासी टोला,भवानी मुहल्ला अखाडा बाजार टंडवा शोभा यात्रा लेकर पहुंचे।जहाँ श्री बसंती दुर्गा पूजा महासमिति बाजार टाढ टंडवा के अध्यक्ष रुदेश नायक एवं पदाधिकारीयो द्वारा बेहतर कला एव सांस्कृतिक झांकी व धार्मिक प्रदर्शन के लिए उन्हें मोमेंटो अंग वस्त्र एव तलवार देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर पूजा महासमिति के पदाधिकारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप टंडवा सीओ विजय कुमार दास , बीडीओ रंथु महतो ,टंडवा इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार,अभिनव आनंद,बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, समाजसेवी सुभाष दास ,भाजपा के वरिष्ट नेता अक्षवट पांडे ,गणेश गुप्ता,राजेश सोनी ,विकास गुप्ता ,मिथलेश गुप्ता,नंदा थापा ,नत्थू गुप्ता ,समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए एवं देर शाम तक हल्की बारिश में झांकी का आनंद लिया वही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करके सबका मन मोहने वाले बाल कलाकार पंडा टोली निवासी दस वर्षीय बाल कलाकार आर्यन कुमार को समिति के पदाधिकारी एवं द्वारा पुरुस्कृत करते हुए हौसला बढ़ाया गया ।

Related posts

पैसे की मांग कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का मामला,उपायुक्त ने लिया संज्ञान

jharkhandnews24

हजारीबाग बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने परिवारजनों संग विध्यांचल मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा

jharkhandnews24

15 साल बाद हजारीबाग में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27-28 मई को होगी आयोजित

hansraj

विटामिन ए का ट्रेनिंग के दौरान सहिया दीदीयो ने की प्रोत्साहन राशि को लेकर जमकर की विरोध।

hansraj

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर किया गया चर्चा, दी गई जिम्मेवारी

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कृषि विभाग की ओर से किया गया विदाई समारोह का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment