नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को दिलाई गई शपथ. गैड़ा से उपमुखिया चंद्रदीप व बेड़ोकला से अरुणा चुनी गई
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड के ग्राम गैड़ा एवं बेड़ोकला पंचायत सचिवालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुखिया और वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कृतिबाला लकड़ा ने गैड़ा से नवनिर्वाचित मुखिया सुमन देवी तथा बेड़ोकला से रिंकी देवी और वार्ड सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाची पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार सिंह, धनेश्वर प्रसाद की निगरानी में उपमुखिया का चुनाव हुआ। गैड़ा में उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय तथा बेड़ोकला में उपमुखिया पद पर अरुणा देवी ने जीत दर्ज की। चंद्रदीप पांडेय ने सावित्री देवी तथा अरुणा देवी ने गांधी रजक को पराजित किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीएफटी दिलीप कुमार दास, रघुनन्दन सिंह, संतोष कुमार, सुनील दास, पूर्व मुखिया तुलसी पांडेय, मुमताज अंसारी, राजेन्द्र पांडेय, रामप्रवेश साव, घनश्याम साव, अशोक राणा, काशी यादव, रविंद्र शर्मा, इंद्रदेव यादव, प्रभु यादव, तुलसी यादव, श्यामा प्रसाद साव, भोला राम, मुकेश राय समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।