जेवर व्यवसायी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग
संवाददाता- अंकित नाग
रांची – राजधानी रांची मे मंगलवार को अपराधियों द्वारा जेवर व्यवसायी की हत्या से जेवर व्यवसाई वर्ग काफी आक्रोशित है । वही व्यवसाईयों ने आज शहर के सभी जेवर दुकानों को बंद रखा हैं, और हत्यारे की जल्द से जल्द की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित ओसीसी कंपाउंड में अपराधियों ने दिनदहाड़े अरविंद ज्वेलर्स के दुकान में घुसकर जेवर व्यवसायी राजेश पॉल के सिर में गोली मार दी थी । गोली लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए जेवर व्यवसाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी । मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गई पिस्टल बरामद की है । सूत्रों ने बताया कि डकैती के इरादे से दुकान में छह अपराधी घुसे थे । वही लालपुर थाना क्षेत्र स्थित बर्दवान कंपाउंड में 5 मई को कंगन ज्वेलर्स दुकान से अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 33 लाख रुपये की लूट की थी । अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से करीब 25 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात समेत नगद और करीब आठ लाख रुपये के हीरा के गहने भी साथ ले गये थे । कंगन ज्वेलर्स में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया था । इसके बाद हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के संचालक समेत अन्य कर्मियों को कब्जे में लिया था । इस दौरान हरकत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी ।