May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

घुस लेते हुए दरोगा हुआ गिरफ्तार, एसीबी की थी नज़र

Advertisement

घुस लेते हुए दरोगा हुआ गिरफ्तार, एसीबी की थी नज़र

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

धनबाद: मारपीट के केस में अभियुक्त से 15 हजार घूस लेने के चक्कर में एक दरोगा को धनबाद एसीबी टीम ने सोमवार की दोपहर कोर्ट परिसर से रंगे हाथ दबोचा है। दारोगा निलेश कुमार सिंह वर्ष 2018 बैच का है। लोयाबाद थाना में मारपीट समेत कई धारा में दर्ज एक केस का अनुसंधानकर्ता दरोगा निलेश को मिला था। मामले की एक अभियुक्त को बचाने के लिए लोयाबाद के ही सजेश चौहान से 15 हजार रुपये घूस मांगा था। इस मामले की शिकायत सजेश चौहान ने दो दिन पहले एसीबीसी की थी। इसके बाद ही एसीबी ने दरोगा को बेचने के लिए जाल बिछाया। राजेश चौहान दरोगा को पैसा देने के लिए धनबाद कोर्ट बुलाया था। इस बीच एसीबी की टीम कोर्ट परिसर में सादे लिबास में तैनात थे। जैसे ही संजय चौहान ने दरोगा निलेश को 15 हजार रुपये हाथ में दिए। एसीबी ने उसे तत्काल धर दबोचा। दरोगा रुपए गिन रहा था तभी एसीबी के एक अधिकारी दारोगा के हाथ पकड़ लिए।
इस दौरान दोनों के बीच थोड़ी देर तक हाथापाई भी हुई। कभी ऐसी भी की टीम जो कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद थे दारोगा को हिरासत में ले लिया। एसीबी के इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया था। चर्चा शुरू हो गई थी कि धनबाद थाना का एक दरोगा पकड़ा गया है। धनबाद थाना के पुलिस कर्मी एक दूसरे को फोन कर पता लगाने की कोशिश करने लगे थे। इधर एसीबी डीएसपी खंडेलवाल ने बताया कि निलेश कुमार सिंह ने बताया की दरोगा निलेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी 15000 घूस लेने के आरोप में हुई है। एक केस में मदद के लिए लोयाबाद के सजेश चौहान ₹15000 घुस मांगा था। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी जिसके बाद ही दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी टीम आरोपित दरोगा को जेल भेजने से पूर्व कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है।

Related posts

प्रो. अनुभा कुमारी के नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन सोफिस्टिकेटेड रिसर्च इंस्ट्रूमेंट्स के 7 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

hansraj

द्वितीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 2 सितंबर को, सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगे

jharkhandnews24

समाजिक कार्यकर्ता आदित्य गुप्ता ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

hansraj

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने किया नामांकन, रैली में उमड़ा जनसैलाब

jharkhandnews24

प्रमुख रेणू ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण. दिया आवश्यक निर्देश

hansraj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उलिहातू दौरा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

jharkhandnews24

Leave a Comment