मुखिया की जीत पर फुटे पटाखे, निकाला विजय जुलूस
लिट्टीपाड़ा प्रखंड अर्तगत जाबरदाहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रांखी हांसदा ने सानदार जीत हासिल की
लिट्टीपाड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतगणना के दूसरे दिन प्रखंड के जाबरदाहा पंचायत की मुखिया रांखी हांसदा ने शानदार जीत हासिल कर पंचायत का नाम रौशन किया है वहीं समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया! उनके पति राजेश हेम्ब्रम को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा हिरणपुर सुभाष चौक से मेन रोड होते हुए बाजार तक, इसके बाद धोवी टोला नामो टोला लक्ष्मी मंदिर टोला तक विजय जुलूस निकाला गया वहीं समर्थकों ने रांखी हांस्दा जिंदाबाद, जाबरदाहा पंचायतवासी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे विदित हो कि जानकारी देते हुए राजेश हेम्ब्रम ने बताया कि यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि यह जीत जबरदाहा पंचायत के मतदाताओं की जीत है! मैं सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा! उन्होंने यह भी बताया कि यह जीत जनता की जीत है! रांखी हांस्दा ने कहा कि अपने जन समर्थकों के साथ साथ पंचायत के सभी मतदाताओं एवं ग्रामीणों को सह्दय से आभार व्यक्त कर हार्दिक बधाइयां दी मौके पर मुन्ना भगत सहदेव साहा वरसन, रोशन निमाई ठाकुर बाबुराम रविदास सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थें!